Pushpa 2 Songs Video: सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए गाने, डांस वीडियो समेत कई चीजें वायरल हो रही हैं. लोग वायरल गानों, डायलॉग्स या डांस स्टेप्स पर रील्स बनाते देखे जा सकते हैं. कई सेलिब्रिटीज भी इन हॉट टॉपिक्स पर रील बनाते हैं. फिलहाल फिल्म 'पुष्पा 2' काफी चर्चा में है और इस फिल्म का गाना 'kissik' काफी चर्चा में है. सोशल मीडिया पर सभी लोग इस गाने पर रील बनाते नजर आ रहे हैं.
फिलहाल एक खूबसूरत डांस करती हुई छोटी बच्ची का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई उसके डांस की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो में छोटी बच्ची 'पुष्पा 2' के गाने 'किसीक' पर डांस करती नजर आ रही है.
छोटी बच्ची द्वारा किए गए डांस के स्टेप्स एक से बढ़कर एक हैं और उसके चेहरे के एक्सप्रेशन भी बेहद कमाल के हैं. यूजर्स छोटी बच्ची के डांस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. छोटी बच्ची ने डांस के दौरान ब्लैक वेलवेट टॉप और ब्लैक पैंट पहनी हुई. इस आउटफिट में बच्ची काफी क्यूट दिखाई दे रही है. हर कोई इंटरनेट पर छोटी बच्ची का डांस देख हैरान हैं.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @kathashinde अकाउंट पर शेयर किया गया है और इसे दस लाख से ज्यादा व्यूज और पचास हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इस पर कई यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.
छोटी बच्ची का डांस वीडियो वायरल होते ही लोग तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप वाकई बहुत सुंदर डांस करती हैं', तीसरे यूजर ने कमेंट किया, 'एक डांस नंबर'. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'हीरोइन'