Pushpa 2 Viral Video: अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' का क्रेज थिएटर्स में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आमतौर पर फिल्मों की कमाई पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा होती है और फिर धीरे-धीरे कम होती जाती है, लेकिन 'पुष्पा 2' (हिंदी) बॉक्स ऑफिस पर तूफान की तरह चल रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर भी 'पुष्पा 2: द रूल' का क्रेज का छाया हुआ है.
सोशल मीडिया पर हर कोई पुष्पा 2: द रूल' फिल्म के डायलॉग और गानों पर रील और वीडियो बनाते हुए नजर आ रहा है. आए दिन इंटरनेट पर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. फिलहाल, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. चलिए नजर डालते हैं इस क्लिप पर.
Sunni Pushpa in Peshawar @alluarjun
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 18, 2024
🤣😂 pic.twitter.com/041YuGysZP
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 3-4 लोग फिल्म पुष्पा का एक सीन रीक्रिएट किया है. इस वीडियो को @KreatelyMedia नाम के यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'Sunni Pushpa in Peshawar '. यह सीन उस समय का है जब शिखावत ने पुष्पा के माल को सील कर दिया होता है.
इस वीडियो को देखकर हर कोई मजे ले रहा है और अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सस्ता पुष्पा'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'कम आंच में भुना हुआ पुष्पा'. तीसरे यूजर ने कहा, ' नापतोल से मंगाया हुआ पुष्पा'. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सुखा टमाटर पुष्पा.'