Video: पुनीत सुपरस्टार की हुई पिटाई, प्लेन से उतरते ही शख्स ने की थप्पड़ों की बौछार

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना को लेकर अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को एक मजाक मानते हुए उसे हल्के-फुल्के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोग इसे गंभीर मामला मानते हुए आरोप लगा रहे हैं कि यह जानबूझकर किया गया हमला था.

Social Media
Gyanendra Sharma

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के कंटेस्टेंट पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वह किसी विवाद या बयान की वजह से नहीं, बल्कि एक अजीबोगरीब घटना के कारण चर्चा का विषय बन गए हैं. दरअसल, हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुनीत सुपरस्टार को एक शख्स द्वारा थप्पड़ मारा गया. यह घटना उस समय हुई जब पुनीत सुपरस्टार विमान से उतर रहे थे.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, और लोग इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही पुनीत सुपरस्टार प्लेन से बाहर निकलते हैं, एक व्यक्ति अचानक उनके पास पहुंचता है और उन्हें थप्पड़ मार देता है. इस घटना के बाद पुनीत सुपरस्टार कुछ समय तक चुप रहे, लेकिन फिर उन्होंने खुद को शांत रखने की कोशिश की और स्थिति को संभाल लिया.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स इस घटना को लेकर अलग-अलग राय व्यक्त कर रहे हैं. कुछ लोग इस घटना को एक मजाक मानते हुए उसे हल्के-फुल्के तौर पर देख रहे हैं, जबकि कुछ अन्य लोग इसे गंभीर मामला मानते हुए आरोप लगा रहे हैं कि यह जानबूझकर किया गया हमला था. पुनीत सुपरस्टार ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन उन्होंने किसी तरह के विवाद को बढ़ाने की बजाय मामले को शांति से निपटाने की कोशिश की है.

वारयल होते रहते हैं पुनीत सुपरस्टार

पुनीत सुपरस्टार की सोशल मीडिया पर भारी फॉलोइंग है और उनके वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं. उनका नाम 'बिग बॉस ओटीटी 2' में भी छाया था, जहां उनकी पर्सनैलिटी और विवादित बयान अक्सर चर्चा में रहते थे. लेकिन इस बार वह एक शख्स के द्वारा थप्पड़ खाने के कारण सुर्खियों में हैं. वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस घटना को मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे पुनीत के लिए अपमानजनक मान रहे हैं. फिलहाल, पुनीत सुपरस्टार ने इस घटना को ज्यादा तूल न देने की बात की है, लेकिन उनके फैंस इस घटना को लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं.