Pune News: किसी बात पर दुश्मनी निकालने के लिए मारपीट की बात सुनी है, लेकिन अगर कोई दुश्मनी निकालने के लिए समोसे में कंडोम, गुटखा भरकर बंटवा दे तो ये हैरान करने वाली बात होगी. लेकिन ऐसा ही कुछ पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में हुआ है. यहां समोसे की दुकान चलाने वाले शख्स का अचानक किसी कंपनी में ठेका रद्द कर दिया गया और कॉन्ट्रैक्ट दूसरे समोसे वाले को दे दिया गया. इससे नाराज शख्स ने कॉन्ट्रैक्ट मिलने वाले शख्स के समोसे में कंडोम, गुटखा, पत्थर भरकर बंटवा दिया.
मामले के सामने आने और शिकायत के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की और एक को गिरफ्तार कर लिया. घटना 27 मार्च की सुबह की बताई जा रही है. कीर्तिकुमार शंकरराव देसाई (उम्र-36, निवासी पाटिलनगर, बालेवाड़ी, पुणे) ने रविवार (7 तारीख) को चिखली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने एसआरएस एंटरप्राइजेज के मालिक रहीम शेख, अजर शेख, मजार शेख, कर्मचारी फिरोज शेख उर्फ मंटू, विक्की शेख के खिलाफ आईपीसी की धारा 328, 120 (बी) 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया.
पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता औंध स्थित कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशंस पार्टनर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर है. उनकी कंपनी को चिखली की एक बड़ी कंपनी को खाना सप्लाई करने का ठेका मिला है. उनकी कंपनी ने चिखली स्थित कंपनी को समोसे की आपूर्ति करने के लिए आरोपी की मोरवाडी स्थित एसआरएस एंटरप्राइजेज के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट किया.
आरोपी की ओर से सप्लाई किए जा रहे समोसे में एक दिन अचानक चोट लगने के बाद यूज की जाने वाली पट्टी मिली. इसके बाद शिकायतकर्ता ने आरोपी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया. इसके बाद शिकायतकर्ता की कंपनी ने मनोहर इंटरप्राइजेज के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया. इससे नाराज एसआरएस इंटरप्राइजेज के मालिक रहीम शेख, अज़हर शेख और मजार शेख ने साजिश रची.
27 मार्च को रहीम खान ने अपने कर्मचारियों को समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर भरकर तलने को कहा. इसके बाद रहीम ने इन समोसों को उस कंपने में बंटवा दिया, जहां से उसका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था. हाल ही में गुजरात के वडोदरा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां एक दुकान से लिए गए समोसे के सैंपल में गोमांस की पुष्टि हुई थी. मामले में 6 लोगों को अरेस्ट किया गया था.