menu-icon
India Daily

महाराज जी आपने पहली बार गलत बात बोली! कौन हैं जोजो और जॉनी? जिन्होंने प्रेमानंद जी महाराज की बातों को बताया गलत, वीडियो वायरल

संत प्रेमानंद जी महाराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो श्री हित राधा केली कुंज का है, जहां महाराज ने जोजो और जॉनी नाम के दो पपेट्स के साथ हंसी-मजाक किया और ठहाकों से लोट-पोट हो गए.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Premanand Maharaj Viral Video
Courtesy: Social Media

Premanand Maharaj Viral Video: वृंदावन के जाने माने संत प्रेमानंद जी महाराज अपने ज्ञान और बातों से अक्सर चर्चा में रहते हैं. इस बीच, हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो श्री हित राधा केली कुंज का है, जहां महाराज ने जोजो और जॉनी नाम के दो पपेट्स के साथ हंसी-मजाक किया और ठहाकों से लोट-पोट हो गए.

कौन हैं जोजो और जॉनी?

दरअसल, वेंट्रिलोक्विज्म (पेटबोली) कलाकार राहुल मिश्रा ने परिक्रमा मार्ग स्थित आश्रम में प्रेमानंद जी महाराज के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया. वेंट्रिलोक्विज्म एक अनूठी कला है, जिसमें कलाकार बिना होंठ हिलाए बोलता है, जिससे ऐसा लगता है कि उसके हाथ में मौजूद पपेट ही बात कर रहे हैं. 

राहुल मिश्रा अपने साथ जोजो और जॉनी नाम के दो पपेट्स को लेकर आश्रम पहुंचे. वहां इन दोनों पपेट्स ने आपस में मजेदार बातचीत की. इसी दौरान, प्रेमानंद महाराज ने उनसे पूछा, 'मेरा नाम क्या है?' इस पर पपेट ने जवाब दिया, 'आपका नाम प्रेमानंद महाराज है.' इस मजाकिया जवाब को सुनकर महाराज जोर-जोर से हंसने लगे. यह नजारा देख वहां मौजूद शिष्य और भक्त भी हंसने लगे. वीडियो में महाराज की हंसी देखकर सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन साझा कर रहे हैं.

14 दिन बाद फिर शुरू हुई रात्रि पदयात्रा

प्रेमानंद महाराज की चर्चित रात्रि पदयात्रा 14 दिनों के अंतराल के बाद फिर से शुरू हो गई. सोमवार रात 2 बजे, जैसे ही महाराज श्री कृष्ण शरणम् सोसाइटी से बाहर निकले, भक्तों में उत्साह की लहर दौड़ गई. भक्तों ने रंगोली बनाकर और पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. जब संत प्रेमानंद महाराज NRI ग्रीन सोसाइटी के पास पहुंचे, तो वहां भी उनका भव्य स्वागत हुआ. यह वही सोसाइटी है, जहां पहले महाराज की रात्रिकालीन पदयात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी को लेकर कुछ निवासियों ने आपत्ति जताई थी. लेकिन इस बार भक्तों ने पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया.

महाराज का यह मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे देखकर हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं और वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. कई भक्तों ने इसे 'हास्य और भक्ति का अनोखा संगम' बताया है.