Watch: प्री वेडिंग शूट को एडवेंचर करना कपल को पड़ा भारी, लेने के पड़े देने, देखें वीडियो
Viral Video: प्री वेडिंग के दौरान फोटो शूट कराना कपल को भारी पड़ गया है. स्थिति ऐसी आ गई है कि जान जोखिम में दिख रही है.
Viral Video: आज के समम में शादी के दौरान कई नई रश्में शुरू हो गई है. जिसके तहत अब लोग शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं वहीं बहुत से लोग डांस पार्टी को यादगार बने रहे हैं. हालांकि इसी में बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो इन मौकों को एडवेंचर बनाना चाह रहे हैं. जिसके वजह से लेने के देने पड़ जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शादी के पहले कपल प्री वेडिंग शूट कराने के लिए नदी के बीचों बीच गए हैं इसी बीच पानी के बढ़े जलस्तर की वजह से दोनों की जान खतरे में पड़ गई.
नदीं के बीचोबीच फंस गए कपल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में एक नाव लगी है. जिसमें कपल बैठे हुए हैं. वहीं नदी में पानी की धार भी समझ में आ रही है कपल जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी के बीचोबीच फंस गए हैं. ऐसी स्थिति में कपल को किसी तरीके से बचाया गया. तब जाकर कपल की जान बच पाई.
ऋषिकेश का है मामला
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @krishna_news नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि ऋषिकेश में गंगा नदीं के बीच नए कपल की जान प्री-वेडिंग शूट के दौरान खतरे में पड़ गई. दिल्ली से आए युगल का जीवन खतरे में पड़ गया. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इससे पहले भी प्री वेडिंग शूट के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिले हैं कि लोग प्री वेडिंग के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं.