Viral Video: आज के समम में शादी के दौरान कई नई रश्में शुरू हो गई है. जिसके तहत अब लोग शादी से पहले प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं वहीं बहुत से लोग डांस पार्टी को यादगार बने रहे हैं. हालांकि इसी में बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो इन मौकों को एडवेंचर बनाना चाह रहे हैं. जिसके वजह से लेने के देने पड़ जा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें शादी के पहले कपल प्री वेडिंग शूट कराने के लिए नदी के बीचों बीच गए हैं इसी बीच पानी के बढ़े जलस्तर की वजह से दोनों की जान खतरे में पड़ गई.
नदीं के बीचोबीच फंस गए कपल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में एक नाव लगी है. जिसमें कपल बैठे हुए हैं. वहीं नदी में पानी की धार भी समझ में आ रही है कपल जलस्तर बढ़ने की वजह से नदी के बीचोबीच फंस गए हैं. ऐसी स्थिति में कपल को किसी तरीके से बचाया गया. तब जाकर कपल की जान बच पाई.
ऋषिकेश का है मामला
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @krishna_news नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसके कैप्शन में लिखा है कि ऋषिकेश में गंगा नदीं के बीच नए कपल की जान प्री-वेडिंग शूट के दौरान खतरे में पड़ गई. दिल्ली से आए युगल का जीवन खतरे में पड़ गया. इस वीडियो को देखकर बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
नए कपल को सावधान रहना चाहिए नही तो तस्वीरें आप खुद देख लिजीए
— Krishnadev Yadav (@krishna_news) December 31, 2023
गंगा के बीच प्री-वेडिंग शूट के दौरान दिल्ली से आए युगल का जीवन खतरे में पड़ गया। गंगा का जलस्तर बढ़ने से दोनों नदी के बीच एक पत्थर पर फंस गए। तस्वीरें ऋषिकेश की है#Uttrakhand #rishikesh #BreakingNews pic.twitter.com/9b5ypDhQUq
इससे पहले भी प्री वेडिंग शूट के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिले हैं कि लोग प्री वेडिंग के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल चुके हैं.