menu-icon
India Daily

'जर्मनी से आने का टिकट करा दूंगा...', आखिर कौन हैं ध्रुव राठी को डिबेट का चैलेंज देने वाले प्रशांत पिट्टी?

Dhruv Rathee vs Prashant Pitti: मनोज तिवारी के एक वीडियो को लेकर कारोबारी प्रशांत पिट्टी ने यूट्यूबर ध्रुव राठी पर तीखा हमला बोला है. प्रशांत ने ध्रुव को डिबेट का न्योता भी दे डाला है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Dhruv Rathee vs Prashant Pitti
Courtesy: Twitter Profiles

यूट्यूबर ध्रुव राठी आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनते हैं. मोदी सरकार को लेकर जमकर वीडियो बनाने वाले ध्रुव राठी लोकसभा चुनाव में खूब सक्रिय हैं. अब एक वीडियो को लेकर वह कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं. मनोज तिवारी का वीडियो शेयर करने वाले ध्रुव राठी को इस बार कारोबारी प्रशांत पिट्टी ने निशाने पर लिया है. प्रशांत पिट्टी ने ध्रुव राठी के वीडियो को एडिटेड बताते हुए यह भी कहा कि वह चाहें तो डिबेट करने आ जाएं. प्रशांत ने ध्रुव राठी को यह भी कहा कि वह उनके लिए जर्मनी से भारत की यात्रा को स्पॉन्सर करने को भी तैयार हैं. अब प्रशांत पिट्टी का यह ट्वीट वायरल हो गया है.

हाल ही में ध्रुव राठी ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के एक पुराने इंटरव्यू का छोटा सा हिस्सा शेयर किया था. इस इंटरव्यू में मनोज तिवारी कई सवालों के जवाब में अटकते नजर आए. गरीबी, BPL और ऐसे ही कुछ मुद्दों पर कन्फ्यूज हो रहे मनोज तिवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो बात दूर तलक पहुंच गई. इसको लेकर मनोज तिवारी का खूब मजाक भी उड़ाया गया. इसी को लेकर प्रशांत पिट्टी ने ध्रुव राठी की जमकर आलोचना की.

ध्रुव राठी को प्रशांत ने दिया जवाब

प्रशांत पिट्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय ध्रुव राठी, यह वीडियो एडिटेड लग रहा है, मुझे लगता है कि आप ज्यादा बेहतर जानते होंगे. अगर आपका एजेंडा बेटर इंडिया देखने का होता अपना बैंक अकाउंट बढ़ाने का नहीं तो आपने मौजूदा सरकार की आलोचना करने के बजाय अच्छी/बुरी दोनों चीजें दिखाई होतीं. फिर भी बहुत देरी नहीं हुई है, मैं कुछ अच्छी चीजों के बारे में आपको बताता हूं.'

प्रशांत पिट्टी यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे लिखा, 'अगर आप डिबेट के लिए आना चाहें तो मुझे बताइएगा, मैं जर्मनी से भारत की हवाई यात्रा की टिकट स्पॉन्सर करने के लिए तैयार हूं क्योंकि भारत में लोग आपको जिन नामों से पुकारते हैं, वह मुझे अच्छा नहीं लगता है.' प्रशांत पिट्टी ने ध्रुव राठी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर वह बहस के लिए तैयार हों तो प्रशांत उन्हें बताएंगे कि मौजूदा सरकार ने क्या-क्या किया है.

कौन हैं प्रशांत पिट्टी?

बता दें कि प्रशांत पिट्टी एक स्टार्टअप EaseMyTrip के को-फाउंडर हैं. इसके अलावा उन्होंने Optimo नाम से एक फाइनेंस प्लेटफॉर्म भी शुरू किया है. आईआईटी मद्रास से पढ़ाई कर चुके प्रशांत पिट्टी इन दिनों स्टार्टअप बनाने के साथ-साथ एंजेल इन्वेस्टर के तौर पर भी काम करते हैं. लक्षद्वीप को लेकर भारत बनाम मालदीव का विवाद शुरू होने के बाद उनकी EaseMyTrip ने मालदीव के लिए अपने सारे पैकेज खत्म कर दिए थे.

स्टार्टअप की दुनिया में उतरने से पहले प्रशांत पिट्टी ने कैपिटल वन के साथ बिजनेस ऐनलिस्ट, HSBC प्राइवेट बैंक में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट जैसे पदों पर काम किया है. साल 2017 में प्रशांत ने Profoundly & NearGroup की शुरुआत की थी.