menu-icon
India Daily

जिस हेलीकॉप्टर से चुनावी रैली करते हैं नेता जी, क्या है उसकी कीमत, कहां मिलता है?

हेलीकॉप्टर की चुनावों में खूब बुकिंग होती है. भारत में हेलीकॉप्टर देखने का क्रेज ऐसा है, जहां चुनावी सभा होती है, वहां ज्यादातर लोग हेलीकॉप्टर ही देखने आ जाते हैं. हम आपको इस उड़नखटोले की कीमत और इसे खरीदने की प्रक्रिया बताते हैं. पढ़ें काम की है ये खबर.

auth-image
Edited By: Abhishek Shukla
Helicopter
Courtesy: Social Media.

हेलीकॉप्टर से इन दिनों नेताओं की चुनावी सभाओं में हीरो वाली एंट्री जमकर हो रही है. नेता जी इधर से उधर हवा में मंडराते हैं. हेलीपैड पर उतरने से पहले धूल की उठती गुबार, तेज हवाएं और नेता जी की हिरोइक एंट्री, हर किसी को लुभाती है. लोग भी चाहते हैं कि हेलीकॉप्टर की सवारी करें, इसकी बुकिंग करें.

कुछ लाख रुपये खर्च करके वैसे तो आप भी हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते हैं. कुछ शौकीन लोग अब तो शादियों में अपनी दुलहन को हेलीकॉप्टर से लेकर आते हैं, गांवभर जमा होता है और फोटो खिंचवाते हैं. कभी सोचा है कि इसे कैसे खरीद सकते हैं, हेलीकॉप्टर की कीमत क्या होती है? 

अगर आप पैसे से मालामाल हैं और कुछ अपनी दौलत में से कुछ कम करना चाहते हैं तो पढ़ लीजिए कि कैसे, कब और कहां हम हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं.

भारत में कितने में मिल जाएगा हेलीकॉप्टर?
अगर आपके पास किसी हाईवे के पास ठीक-ठाक जमीन है, तो उसे बेचकर आप बड़े आराम से हेलीकॉप्टर खरीद सकते हैं. अरे भइया, टेंशन मत लीजिए, हेलीकॉप्टर 1 करोड़ से लेकर 20 करोड़ तक की रेंज में आप खरीद सकते हैं.  अब अगर आप हेलीकॉप्टर खरीद लेते हैं तो इसे उड़ाने न लग जाइएगा. इसके लिए आपके पास फ्लाइंग लाइसेंस और ट्रेनिंग होनी बेहद जरूरी है.

कितने में होती है हेलीकॉप्टर की बुकिंग?
हेलीकॉप्टर की बुकिंग बेहद महंगी होती है. प्रति घंटे के हिसाब से हेलीकॉप्टर की बुकिंग होती है. हेलीकॉप्टर कम से कम 1.50 लाख रुपये घंटे की दर से बुक होता है. कुछ प्राइवेट एजेंसियां हैं जो आपको हेलीकॉप्टर मुहैया कराती हैं. इसके लिए पहले से बुकिंग करनी पड़ी है और सारा पेमेंट पहले ही करना होता है.

कितनी सैलरी लेगा पायलट, क्या है मेंटिनेंस का खर्चा?
हेलीकॉप्टर का पायलट कम से कम 60 से 70,000 रुपये के बीच सैलरी लेगा. एक हेलीकॉप्टर पर साल में 15 से 16 लाख सिर्फ मेंटिनेंस पर ही खर्च हो जाते हैं.  

 

Helicopter
Helicopter Pic credit: Social Media

हेलीकॉप्टर के सस्ते ब्रांड्स कौन-कौन से हैं?
- द बेल 206 हेलीकॉप्टर आपको सिर्फ 7,50,94,470 रुपये में मिल सकता है. यह दुनिया के सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर्स में से एक है. इसे आप इसके मैन्युफैक्चरर से ही खरीद सकते हैं.

- सिकोरस्की श्वाइज़र 333 (Sikorsky Schweizer 333) भी सबसे सस्ते हेलीकॉप्टर्स में से एक है. इसे रूस की एक कंपनी बनाती है. इसकी कीमत करीब 5,82,41,713.30 रुपये है.

- रॉबिनसन R44 रावेन II हेलीकॉप्टर भी सस्ते हेलीकॉप्टर्स की लिस्ट में शुमार है. इसकी शुरुआती कीमत बस 4,17,16,725.00 रुपये है.

 

हेलीकॉप्टर.
हेलीकॉप्टर. Pic Credit: Social Media.

- एन्सट्रोम TH180 हेलीकॉप्टर आप 3,33,71,500.00 रुपये में खरीद सकते हैं.
 
- Enstrom F-28 तो आप महज 3,00,34,350.00 करोड़ रुपये में खरीद सकते हैं.

कौन देता है हेलीकॉप्टर उड़ाने की मंजूरी?
आप हेलीकॉप्टर बिना नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की मंजूरी के नहीं उड़ाया जा सकता है. खरीदने और उड़ाने की प्रक्रिया DGCA की ओर से तय की जाती है. हेलीकॉप्टर कहां उतरेगा, कब-कब उड़ेगा, इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को देना होगा. विमानन नियमों का पालन करना होगा. बिना लाइसेंस के लिए हेलीकॉप्टर उड़ाना भी कानूनी जुर्म है.