IPL 2025

'देख कितनी आवाज कर रहा है...', ध्वनि प्रदूषण करने वाले मोटरसाइकिल चालक को पुलिस ने सिखाया सबक, साइलेंसर के आगे लगा दिया कान, वीडियो वायरल

पुलिस ने जो किया उसे बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन ये बात भी बिल्कुल सही है कि ध्वनि प्रदूषण आज के समय में एक गंभीर समस्या बन चुका है, खासकर शहरों में जहां तेज आवाज वाली मोटरसाइकिलें और हॉर्न आम बात हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक मोटरसाइकिल चालक को अनोखे अंदाज में सबक सिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक मोटरसाइकिल से तेज आवाज निकल रही थी, जिसे सुनकर पुलिस ने चालक को रोका. इसके बाद पुलिसकर्मी ने चालक से कहा, "देख, कितनी जोर की आवाज कर रहा है तू रोड पर. लोगों को ध्वनि प्रदूषण से परेशान करता है." लेकिन जो हुआ वो हैरान करने वाला था, पुलिसवालों ने मोटरसाइकिल चालक को जबरदस्ती झुकाया और उसके कान को साइलेंसर के बिल्कुल करीब ले गए और उसे साइलेंस की तेज आवाज सुनने पर मजबूर किया.

क्या था मकसद?
यह तरीका देखकर लोग हैरान हैं और सोच रहे हैं कि क्या पुलिस का यह ढंग सही था. कुछ का मानना है कि यह ध्वनि प्रदूषण के प्रति जागरूक करने का एक अनोखा तरीका था, वहीं कुछ इसे मजाकिया लेकिन अतिशयोक्तिपूर्ण बता रहे हैं. वीडियो में चालक का चेहरा देखने लायक था, और यह सवाल भी उठ रहा है कि कहीं इतनी तेज आवाज से उसके कान का पर्दा प्रभावित तो नहीं हुआ. पुलिसवालों ने चालक के साथ जो रवैया अपनाया वह बिल्कुल भी ठीक नहीं था. पुलिसवालों की इस हरकत से चालक के कान का पर्दा फट सकता था.

ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा
पुलिस ने जो किया उसे बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन ये बात भी बिल्कुल सही है कि ध्वनि प्रदूषण आज के समय में एक गंभीर समस्या बन चुका है, खासकर शहरों में जहां तेज आवाज वाली मोटरसाइकिलें और हॉर्न आम बात हैं. पुलिस का यह कदम भले ही अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे शायद लोगों को नियमों का पालन करने और दूसरों की परेशानी को समझने का संदेश था.