सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक मोटरसाइकिल चालक को अनोखे अंदाज में सबक सिखाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि एक मोटरसाइकिल से तेज आवाज निकल रही थी, जिसे सुनकर पुलिस ने चालक को रोका. इसके बाद पुलिसकर्मी ने चालक से कहा, "देख, कितनी जोर की आवाज कर रहा है तू रोड पर. लोगों को ध्वनि प्रदूषण से परेशान करता है." लेकिन जो हुआ वो हैरान करने वाला था, पुलिसवालों ने मोटरसाइकिल चालक को जबरदस्ती झुकाया और उसके कान को साइलेंसर के बिल्कुल करीब ले गए और उसे साइलेंस की तेज आवाज सुनने पर मजबूर किया.
क्या था मकसद?
पुलिस कह रही है देख कितनी आवाज करके तू रोड पर चलता है, लोगों को ध्वनि प्रदूषण से परेशान करता है। क्या यह तरीका सही था?? कान का पर्दा भी साफ हो सकता था। pic.twitter.com/2IJ7Uz8AKf
— Abhimanyu Singh Journalist (@Abhimanyu1305) March 17, 2025
ध्वनि प्रदूषण का मुद्दा
पुलिस ने जो किया उसे बिल्कुल भी सही नहीं ठहराया जा सकता है लेकिन ये बात भी बिल्कुल सही है कि ध्वनि प्रदूषण आज के समय में एक गंभीर समस्या बन चुका है, खासकर शहरों में जहां तेज आवाज वाली मोटरसाइकिलें और हॉर्न आम बात हैं. पुलिस का यह कदम भले ही अजीब लगे, लेकिन इसके पीछे शायद लोगों को नियमों का पालन करने और दूसरों की परेशानी को समझने का संदेश था.