menu-icon
India Daily

Viral video: दिनदहाड़े ड्यूटी के दौरान वर्दी में सोता दिखा पुलिसवाला, वायरल हुआ वीडियो

UP के चंदौली जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान गहरी नींद में सोता नजर आ रहा है

auth-image
Edited By: Garima Singh
viral video
Courtesy: x

UP Viral Video: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान गहरी नींद में सोता नजर आ रहा है. ये वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया.  

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी एक दुकान के सामने रखी बेंच पर आराम से सो रहा है. उसकी नींद इतनी गहरी है कि आसपास की हलचल भी उसे नहीं जगा पा रही. वीडियो में एक दूसरा पुलिसकर्मी उसके पास बैठा दिखाई देता है.

सोशल मीडिया पर तंज भरा कैप्शन

वीडियो के साथ जो कैप्शन लिखा गया है, वह इस घटना को और भी सुर्खियों में ला रहा है. कैप्शन में लिखा है, "UP पुलिस आपकी सेवा में सदैव हाजिर है।" यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी लोगों का ध्यान खींच रही है और सोशल मीडिया यूजर्स इसे खूब शेयर कर रहे हैं. कुछ लोग इसे मजाक के तौर पर ले रहे हैं, तो कुछ पुलिस की जिम्मेदारी पर सवाल उठा रहे हैं. 

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. जहां कुछ यूजर्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में लिया और मीम्स बनाकर शेयर किया, वहीं कुछ ने पुलिस प्रशासन से इस पर कार्रवाई की मांग की है. लोगों का कहना है कि ड्यूटी के दौरान इस तरह की लापरवाही आम जनता की सुरक्षा से खिलवाड़ है.