menu-icon
India Daily

ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर यमराज बना पुलिस वाला, डिलीवरी एजेंट पर दिखाया वर्दी का जोर, वीडियो वायरल

Police Assault Delivery Boy: असम के गुवाहाटी में ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर एक डिलीवरी एजेंट के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल होने के बाद एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Police Assault Delivery Boy
Courtesy: X

Police Assault Delivery Boy: असम के गुवाहाटी स्थित पानबाजार पुलिस पर एक डिलीवरी बॉय के साथ क्रूरता करने का गंभीर आरोप लगा है. इस घटना ने न केवल जनता को झकझोर दिया है, बल्कि पुलिस विभाग के लिए विश्वास पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट कर इस घटना पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने असम पुलिस के अधिकारियों पर वर्दी का गलत इस्तेमाल करने और अमानवीय व्यवहार का आरोप लगाया हैं.

वीडियो शेयर करते हुए उसने असम पुलिस पर डिलीवरी बॉय के साथ बर्बरता से मारपीट की करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उसने इस घटना ने पुलिस मित्र की धारणा को झकझोर दिया. जनता ने इस कृत्य को सत्ता का दुरुपयोग बताया.  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसै एक पुलिस वाला डिलीवरी बॉय की स्कूटी हटा रहे है जबकी दूसरो उसको बेरहमी से मारता है. हालांकि मामला क्या है इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लोगों का कहना है की पुलिस प्रसासन को किसी भी कीमत पर अपनी ताकत का जोर किसी कमजोर पर नहीं दिखाना चाहिए. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एक पुलिस अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया.

लोगों ने उठाई न्याय की मांग  

इस घटना के विरोध में लोग सोशल मीडिया पर #JusticeForDeliveryBoy और #StopPoliceBrutality जैसे हैशटैग के साथ आवाज उठा रहे हैं. यूजर्स ने असम के मुख्यमंत्री कार्यालय (@CMOfficeAssam) और पुलिस महानिदेशक (@DGPAssamPolice) से सख्त कार्रवाई की मांग की है.  

वीडियो पर सवाल उठाते हुए लोगों ने आवाज उठाई है. एक ने पूछा, 'क्या ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होगी, जो कानून के रखवाले होते हुए भी मानवता भूल गए? ' वहीं दूसरे ने पूछा, 'क्या सरकार और पुलिस विभाग इस घटना के लिए माफी मांगेंगे और दोषियों को बर्खास्त करेंगे? '