सोशल मीडिया पर एक वीडियो तहलका मचा रहा है. यह वीडियो कुछ ऐसा है जिसे आप लास्ट तक देखे बगैर नहीं रह पाएंगे लेकिन यकीन मानिए इस वीडियो को बनाने वाला फिर कभी ऐसा वीडियो में कैद हुआ कपल फिर कभी ऐसी हवाबाजी करने की कोशिश नहीं करेगा.
गर्लफ्रेंड को बाइक पर बिठाकर कर रहा था स्टंट
दरअसल वीडियो छत्तीसगढ़ के जशपुर का है जिसमें एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को केटीएम बाइक की पेट्रोल टंकी पर बिठाकर बीच सड़क पर स्टंट कर रहा है.
पीछे से आ रहे थे पुलिस अधिकारी
दुर्भाग्य से अपने रुटीन दौरे पर कुनकुरी से जिला मुख्यालय लौट रहे जशपुर पुलिस अधीक्षक ने कपल की कारिस्तानी को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. फिर क्या था कपल की क्लास लगनी तय थी. वीडियो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमी युगल पर जुर्माना लगाया है.
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल झारखंड के सिमडेगा के रहने वाले हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं. दोनों स्पोर्ट्स बाइक से कुनकुरी के पास मयाली डेम घूमने आए थे.
प्रेमिका ने की स्टंट करने की जिद
लौटते समय प्रेमिका ने फिल्मी अंदाज में पेट्रोल टंकी पर बैठकर स्टंट करने को कहा !! प्रेमी विनय साय स्टंट करते हुए आ रहा था, तभी सामने से एसपी जशपुर शशिमोहन सिंह की नजर इन पर पड़ी !!
CG : प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बिठाकर फिल्मी अंदाज में रोमांस और स्टंट कर रहा था युवक-युवती, एसपी जशपुर शशिमोहन सिंह ने पकड़ा !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) May 11, 2024
देखिए VIDEO
कटनी-गुमला नेशनल हाईवे पर एक प्रेमी जोड़े का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो सामने आया है !!
इस वीडियो को कुनकुरी पुलिस ने पुलिस अधीक्षक… pic.twitter.com/nqzmPlzCHu
पुलिस को दिया कार्रवाई करने का आदेश
उन्होंने गाड़ी रोकी और कुनकुरी पुलिस को बुलाकर कार्रवाई करने का आदेश दिया !! कुनकुरी थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि स्टंटबाजी कर रहे दोनों युवक-युवती को थाने लाया गया !! जहां मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पांच सौ रुपये का जुर्माना कर समझाइश दी गई है !! पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने बताया कि जिले के सभी थानों, पुलिस चौकियों में पहले से ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है !! ऐसे स्टंटबाजों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जाती रहेगी !!