menu-icon
India Daily

दिल्ली में शख्स ने ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल को बोनट पर बैठाकर गाड़ी चलाई, इसके बाद जो हुआ वह आपको चौंका देगा

बोनट पर बैठा गुस्साया पुलिसकर्मी ड्राइवर पर चिल्लाता हुआ दिखाई देता है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
traffic police
Courtesy: social media

दिल्ली की सड़कों पर फिर से एक पुलिसकर्मी को कार की बोनट पर घुमाया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है.  ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की उस समय ये घटना हुई. ये घटना दिल्ली की पंजाबी बाग का है. देश की कई शहरों में आए दिन ऐसी घटना देखने को मिलती है. कभी ट्रक वाले तो कभी कार वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ ऐसा व्यवहार करते हैं. 

बोनट पर बैठा गुस्साया पुलिसकर्मी ड्राइवर पर चिल्लाता हुआ दिखाई देता है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. गुस्से के बावजूद, चालान काटने के बाद कार चालक को छोड़ दिया गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है. 

कहने पर भी नहीं रोकी कार

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ट्रैफिक पुलिस को अपनी कार के बोनट पर चढ़ा कर गाड़ी चला रहा था. एक स्कूटर सवार ने उसका पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की. उसके कहने पर भी वह नहीं रूका. दूसरा पुलिसकर्मी, जो एक नागरिक के दोपहिया वाहन पर पीछे बैठकर पीछा कर रहा था, भी मौके पर पहुंचता है, कार का दरवाजा खोलता है और ड्राइवर का हाथ पकड़ता है.

कुछ दिन पहले भोपाल से आया था ऐसा ही वीडियो

कुछ दिन पहले भोपाल से एक वीडिया आया था. जिसमें एक  ट्रैफिक पुलिसकर्मी कार पर बैठा है. कार तेज रफ्तार से दौड़ रही है. एक पुलिसकर्मी उस कार की बाइक से पीछा कर रहा है.  ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक जवान ने सिग्नल तोड़कर भाग रहे कार सवार को रोकने की कोशिश की. इस दौरान कार सवार ने उसे टक्कर मार दी. ट्रैफिक जवान उछलकर कार के बोनट पर चढ़ गया. कार चला रहे शख्स ने कार को नहीं रोका और रफ्तार में कार भागता रहा. बाद में साथी पुलिसकर्मियों ने बाइक से पीछा कर कार ड्राइवर को घेराबंदी कर रोका.