Viral Video: गुजरात के लिम्बायत से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां पीएम मोदी के काफिले वाले रास्ते पर बच्चा गलती से साइकिल लेकर घुस आया. बच्चे को वहां तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर ने मुक्का मार दिया. बच्चे को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
वीडियो के वायरल होने के बाद इंटरनेट पर पुलिसवाले पर जमकर गुस्सा भड़का है. बता दें, इस इंस्पेक्टर के खिलाफ एक्शन लिया जा चुका है. पुलिस ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर उसे मोरबी भेज दिया गया है.
પોલીસનું આ વર્તન કેટલું યોગ્ય?
— Sanskar Sojitra (@sanskar_sojitra) March 6, 2025
સુરતઃ પોલીસ રિહર્સલમાં દરમિયાન સાયકલ લઈને ભૂલથી રોડ પર આવેલા બાળકને નિર્દયી પોલીસ અધિકારીએ માર માર્યો
Video Source: @samnadigital @CP_SuratCity @GujaratPolice#surat #suratpolice #gujaratpolice #pmmodi #narendramodi #suratcity@kathiyawadiii pic.twitter.com/RLwIGirOWX
बच्चे को मुक्का मारते हुए दिखा पुलिसवाला
वीडियो में दिख रहा है कि पीएम मोदी के काफिले वाले रास्ते पर पुलिस की रिहर्सल चल रही है. इसी बीच ऑरेंज टी-शर्ट पहने एक बच्चा अपनी साइकिल से सड़क पर आ गया. हालांकि बच्चे ने काफिला देखते ही अपनी साइकिल मोड़ ली, लेकिन पुलिस ने उसे नहीं छोड़ा. वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस वाला पहले बच्चे को एक मुक्का मारता है, इसके बाद वो बच्चे का बाल पकड़कर खींचता हुआ नजर आता है. पुलिस की मार से बच्चे का बैलेंस बिगड़ जाता है और वो दूर चला जाता है. इसके बाद बच्चा साइकिल लेकर वहां से चला जाता है. अधिकारियों ने कहा संबंधित अधिकारी को मोरबी ट्रांसफर कर दिया गया है. साथ ही उनका एक साल का इंक्रीमेंट रोक दिया गया है.
पुलिस इंस्पेक्टर के खिलाफ हुआ एक्शन
गुरुवार को हुई इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद जनता का गुस्सा भड़का गया. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद पुलिसवाले पर एक्शन लिया गया. सूरत यातायात पुलिस की उपयुक्त अनीता वनानी ने मीडिया से कहा कि, 'वीडियो में दिख रहे पुलिस इंस्पेक्टर की ड्यूटी पीएम के काफिले से हटाकर पुलिस नियंत्रण कक्ष में कर दी गई. इसके बाद एक विशेष शाखा पुलिस उपयुक्त हेतल पटेल ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि इंस्पेक्टर का ट्रांसफर कर उसे मोरबी भेज दिया गया है.