रोमांटिक अंदाज में पुलिस ने चोर को किया गिरफ्तार, वीडियो देख आप बोलेंगे, 'वाह... काश मैं भी चोर होता'
चोर-पुलिस की खबरों को पढ़ने और देखने के लिए लोग उत्साहित भी रहते हैं. फिल्मों में भी हमने बहुत से ऐसे सीन देखे हैं जिसमें चोर, पुलिसवालों को परेशान कर देते हैं. इतना परेशान कि पुलिस वालों का पसीना छूट जाता है.
नई दिल्ली. चोर को पुलिस पकड़ने के लिए पुलिस को बहुत मेहनत करनी पड़ती है. चोर-पुलिस की खबरें सोशल मीडिया पर हमें देखने को मिल जाती है. कभी-कभी पुलिस वालों का पारा इतना हाई होता है कि वो अपना सारा गुस्सा चोर पर निकाल देते हैं लेकिन कई बार ऐसे भी होता है कि पुलिस वाले प्यार से चोर को गिरफ्तार करते हैं. हमें भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो मिला है, जिसे देखकर आप कहेंगे वाह क्या गिरफ्तारी हुई है.
चोर-पुलिस की खबरों को पढ़ने और देखने के लिए लोग उत्साहित भी रहते हैं. फिल्मों में भी हमने बहुत से ऐसे सीन देखे हैं जिसमें चोर, पुलिसवालों को परेशान कर देते हैं. इतना परेशान कि पुलिस वालों का पसीना छूट जाता है.
प्यार से किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर हमें जो वीडियो मिला है उसमे पुलिस वाले बड़े प्यार से चोर को गिरफ्तार कर रहे हैं. एक शख्स जो सोफे पर सो रहा होता है दो पुलिस वाले आते हैं. पहले एक मुक्का मारकर उसे जगाना चाहता है फिर वो अपना इरादा चेंज कर लेते हैं. अपना हाथ वो उसके गाल पर ले जाता है. दो से तीन बार पुलिसवाला चोर की गाला पर धीमे से थप्पड़ मारता है. ये थप्पड़ ऐसे होते हैं जैसे एक मां अपने बेटे को प्यार से जगाती है.
देखें वीडियो
पुलिस वालों का प्रेम
चोर की आंखें खुलती है वो डर जाता है. पुलिस वाला उसे चुप रहने को कहता है. दोनों उसे आराम से गिरफ्तार करते हैं. वो चोर को किसी भी तरह की तकलीफ नहीं देना चाहते. एक पुलिस वाला चोर को मारना चाहता है लेकिन मारता नहीं. ऐसा लग रहा है चोर पर दोनों पुलिसवालों का प्रेम जागा है.
Insane Reality Leaks नाम के एक ट्विटर (एक्स) यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा रोमांटिक अरेस्ट. इस वीडियो को देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वह एक सपने से जागकर दूसरे सपने में चला गया. इसी तरह से यूजर्स मजेदार-मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Teacher's Day पर मास्टर साहब हुए नाराज, भरी क्लास में छात्र को बना दिया जहाज....Viral हो रहा वीडियो