menu-icon
India Daily

तुर्की विरोध प्रदर्शन में Pikachu की धूम, पूछ हिलाकर दौड़ते हुए हुआ स्पॉट; देखें मजेदार Video

Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक विरोध प्रदर्शन के दौरान पोकेमॉन के कैरेक्टर पिकाचु के कपड़े पहकर एक व्यक्ति भाग रहा होता है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Pikachu Joins Anti-Erdogan Stir In Turkey
Courtesy: Twitter

Pikachu Joins Anti-Erdogan Stir In Turkey: बीते दिनों में इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसके बाद से गिरफ्तारी के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. बता दें,  इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी भी माने जाते हैं. 

इस्तांबुल के मेयर एकरेम इमामोग्लू के गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन ने एक हास्यपूर्ण मोड़ ले लिया जब पोकेमॉन के कैरेक्टर पिकाचु के कपड़े पहने एक प्रदर्शनकारी ने अंताल्या में पुलिस को पीछे छोड़ दिया. इससे जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग खूब मजे ले रहे हैं.

पिकाचु प्रदर्शनकारी हुआ शामिल

जब पुलिस ने विरोध प्रदर्शन को काबू में करने के लिए पानी की बौछारों का उपयोग करके गुस्साए प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने का प्रयास किया. इस दौरान पोकेमॉन थीम वाली ड्रेस पहने प्रदर्शनकारी को भागते हुए देखा गया. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले हफ्ते भ्रष्टाचार की जांच के तहत राष्ट्रपति एर्दोगन के मुख्य प्रतिद्वंद्वी मेयर एक्रेम इमामोग्लू की गिरफ्तारी के बाद से लगभग 2,000 लोगों को हिरासत में ले लिया है. 

CHP ने X पर किया पोस्ट

वायरल वीडियो ने तुर्की की मुख्य राजनीतिक पार्टी, रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी (CHP) से भी प्रतिक्रिया प्राप्त की जिसके इमामोग्लू सदस्य हैं. CHP ने X पर हमला करते हुए कहा, 'यहां तक ​​कि पिकाचु को मिर्च स्प्रे का असर हुआ.' इमामोग्लू और उनके सलाहकार सहित 20 अन्य लोगों की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए तुर्की भर में विरोध प्रदर्शनों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया लेकिन सरकार ने विदेशी बयानों को बेफिजुल बताकर खारिज कर दिया. 

भ्रष्टाचार का आरोप

कुछ चुनावों में राष्ट्रपति एर्दोगन से आगे चल रहे इमामोग्लू को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया, जब एक अदालत ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर सुनवाई लंबित रहने तक उन्हें हिरासत में रखने का आदेश दिया.