PM Modi Viral Clip: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बरगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया. इस रैली में पीएम मोदी बीजेडी सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर ऐसा कुछ बोल गए कि सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. पीएम मोदी ने नवीन पटनायक पर हमला करते हुए बोले के अगर पटनायक जी को बिना कागज दिए ओडिशा के जिलों की राजधानियां पूछी जाए. फिर क्या यही मौके पाकर सोशल मीडिया यूजर्स ने पीएम को ट्रोल कर दिया. विपक्ष ने भी उन्हें घेरा. बीजेडी के नेताओं ने उनके इस क्लिप को शेयर करके सोशल मीडिया पर हमला बोला.
पीएम मोदी के इस बयान की वीडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स हमलावर हैं. पीएम मोदी शायद राज्यों की राजधानी बोलना चाहते थे लेकिन गलती से जिलों की राजधानी निकल गया. जिले की राजधानी होती नहीं. तो सोशल मीडिया यूजर्स ने यही वीडियो शेयर कर करके उन्हें ट्रोल कर दिया.
पीएम मोदी ने अपनी नवीन पटनाक पर बोलते हुए कहा- जरा नवीन बाबू को कहीं खड़ा कर दीजिए. और उनको बिना कागज लिए उनको कहिए कि आप ओडिशा के जिलों के नाम बोलिए और जिलों के कैपिटल के नाम बोलिए.
जिलों की राजधानियाँ क्या हैं, यह जानने के लिए व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से ज्ञान प्राप्त करने की आवश्यकता है !
— Tanu (@ytanu7028) May 11, 2024
प्रधानमंत्री मोदी का ये बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो क्लिप को शेयर करके लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र किसानों और कुशल बुनकरों की धरती है.
#WATCH बरगढ़, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैं आपके पास भाजपा के स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं। मैं आपके पास गिड़गिड़ा रहा हूं हाथ जोड़ कर प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरे ओडिशा को बचाइए। ओडिशा बर्बाद हो रहा है... 25 साल बर्बाद हो गए हैं। पिछले 5 साल में पूरी तरह से ओडिशा… pic.twitter.com/5FSEnZu86w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
उन्होंने आगे कहा- प्रकृति ने भी यहां सब कुछ दिया है. लेकिन नवीन सरकार ने 'भात हांडी' को खाली कर दिया है. सब कुछ बीजेडी के नेताओं की तिजोरी में चला गया है.ओडिशा बर्बाद हो रहा है. 25 साल बर्बाद हो गए हैं. पिछले 5 साल में पूरी तरह से ओडिशा पर बाहरी लोगों ने कब्जा किया है.
#WATCH बरगढ़, ओडिशा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज सुबह ही मैंने श्री जगन्नाथ मंदिर के प्रबंधन से जुड़ा एक संवेदनशील विषय देश और ओडिशा के सामने रखा है। जगन्नाथ जी मंदिर के श्री रत्न भंडार की चाबियां पिछले 6 साल से गायब हैं। श्री रत्न भंडार में अकूत धन-दौलत है। लेकिन, उसकी… pic.twitter.com/GbZbFIMdtw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2024
पीएम मोदी ने ओडिशा के जगन्नाथ मंदिर का जिक्र करते हुए नवीन पटनायक सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा- श्री रत्न भंडार में अकूत धन-दौलत है. लेकिन, उसकी सही स्थिति सामने नहीं आ रही है. ओडिशा सरकार श्री रत्न भंडार की जांच रिपोर्ट को सामने नहीं आने दे रही है. आखिर ओडिशा सरकार किसका हित साध रही है."