हजारों फीट ऊपर आसमान में पायलट ने किया गर्लफ्रेंड को प्रपोज, VIDEO देख लोगों ने बोला- 'किस्मतवाली लड़की'
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पायलट ने हजारों फीट ऊपर विमान में अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है और खूब तारीफ कर रहे हैं.
Pilot Propose To Girlfriend: हर कोई अपने लवर के सामने प्यार का इजहार करने के लिए नए-नए आइडिया का यूज करते हैं. कोई सभी लोगों के सामने एक घुटने पर बैठकर अपना पार्टनर को प्रपोज करता है तो कोई एक शानदार डिनर नाइट अरेंज करता है. इन सरप्राइज को देखकर पार्टनर काफी खुश और इमोशनल भी हो जाती हैं. इन सब के बीच हमेशा डर बना रहता है कि आखिर में वह प्रपोजल को इंकार न कर दें.
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पायलट ने हजारों फीट ऊपर विमान में अपनी प्रेमिका को प्रपोज किया है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है और खूब तारीफ कर रहे हैं.
पायलट ने किया प्रेमिका को प्रपोज
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला विमान में अपनी डेस्क पर बैठी हुई होती है, जिसके दौरान मैक्सिकन भाषा में एक घोषणा शुरू होती है. जब महिला को पता चलता है कि उसके लिए घोषणा की जा रही है तो वह चौंक जाती है. घोषणा के दौरान महिला को सीट से खड़े होने के लिए कहा जाता है. ऐसे में वह तुरंत अपनी सीट से खड़ी हो जाती है. इसके बाद पायलट अपनी प्रेमिका के पास पहुंचते ही घुटनों के बल बैठ जाता है. फिर वह अपनी जेब से अंगूठी का डिब्बा निकालता है और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखता है. यह सब देखकर युवती इतनी खुश हुई कि उसकी आंखें भर आईं. फिर दोनों एक दूसरे को गले लगाते हैं.
लोगों ने दी बधाई
इस वीडियो को देखकर सभी यूजर्स तारीफ कर रहे हैं और दोनों को बधाई भी दे रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम अकाउंट @pubityes नाम के यूजर ने शेयर किया गया है. इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है. एक यूजर मे कमेंट में लिखा, 'वह बहुत भाग्यशाली लड़की है'. दूसरे ने कहा, 'लव इज इन द एयर'.
Also Read
- जवान लड़के बन बन रहे किन्नर, कैटरीनी ने लालच देकर बदलवाया जेंडर, भारत के इस जिले में बर्बाद हो रहा युवा!
- अपनी टीम के लिए बोझ बनते जा रहे हैं बाबार आजम, पिछली 62 पारियों में नहीं लगा सके हैं कोई शतक
- Delhi Weather: दिल्ली के मौसम में उतार-चढ़ाव जारी, सुबह हल्की ठंड तो दिन में गर्मी; जानें आज का वेदर अपडेट