menu-icon
India Daily

Watch: पापा की गोद में बैठ 'शहजादी' ने उड़ाया जहाज, इमोशनल Video ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

Viral Video: एक पायलट अपनी नवजात बेटी को गोद में लेकर फ्लाइट उड़ाने जा रहा है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचाया हुआ है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
viral video

Viral Video: वैसे तो फ्लाइट में बैठना हर कोई चाहता है. सभी यही सोचते हैं कि अपने खास लोगों को फ्लाइट की सैर कराएं लेकिन बहुत से लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. हालांकि बहुत से ऐसे लोग ही होते हैं जो फ्लाइट में उड़ने के मौके को इंज्वाय करते हैं. कुछ ऐसा ही नजारा इस समय वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा रहा है. 

आम तौर पर फ्लाइट के पायलट का काम प्लेन का उड़ाना होता है और साथ ही फ्लाइट में बैठे सभी लोगों को दिशा-निर्देश भी देना होता है. इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पायलट प्लेन को उड़ाने के दौरान अपनी छोटी बच्ची की साथ मौजूद है. वो अपने बच्ची को हाथ में लेकर फ्लाइट उड़ाने से पहले अनाउंसमेंट करता है.

पायलट पिता के लिए स्पेशल रही यात्रा

अनाउंसमेंट के दौरान फ्लाइन का पायलट बेन कहता है कि वो इस समय अपनी नवजात बच्ची को गोद में लिया हुआ है. जिसके बाद पाइलट अपनी बच्ची के साथ सबको रुबरु कराता है कि मेरे साथ छोटी मिस एली रोज है. इसके साथ ही बेन कहता है कि ये फ्लाइट उसके लिए बेहद स्पेशल होने वाली है. क्योंकि उसने बताया कि बतौर पायलट वो अपनी नवजात बच्ची के साथ उड़ने जा रहा है. वहीं इस दौरान पायलट बच्ची को गोद में झुलाता हुआ नजर आ रहा होता है.

यात्रा के दौरान बच्ची का रिकॉर्ड शानदार

वहीं इस दौरान पायलट ने ये भी अपने बच्ची के बारे में बताया कि उसकी बेटी आम तौर पर 90 प्रतिशत तक की यात्राओं में अच्छी यात्री है जबकि कभी-कभी अपनी मां को तंग भी करने लगती है. इस यात्रा के दौरान ये अपनी के साथ फ्लाइट में यात्रा करने जा रही है. 

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @southwestair नाम के यूजर ने शेयर किया है. जिसको अभी तक 10 लाख से ज्यादा यूजर लाइक कर चुके हैं वहीं 10 मिलियन यूजर इसको देख चुके है. बहुत से यूजर इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि पिता अपनी बेटी को लेकर ऐसे ही खुशी जाहिर करता है.