Pickup slips on snow and falls into ditch: पहाड़ों पर बर्फ़बारी के साथ देशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बर्फ़बारी की वजह से पहाड़ी इलाकों में कई वाहनों को सड़कों पर स्किड होते देखा गया है.
ताजा वीडियो हिमाचल के मनाली का है, जहां एक पिकअप ढलान पर फिसलते हुए खाई में जा गिरी. गनीमत ये रही कि समय रहते ड्राइवर गाड़ी से उतरने में सफल रहा.
Heavy snowfall has thrown life out of gear in #HimachalPradesh this month. Due to the #Snowfall, icy mountain roads have become dangerous to travel as vehicles can skid on these types of roads.
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) December 28, 2024
In one such incident, the driver of a truck had a narrow escape after his vehicle… pic.twitter.com/G9dL47XB5H
बर्फ पर फिसली पिकअप
वीडियो में देखा जा सकता है कि सफ़ेद रंग की पिकअप ढ़लान पर अचानक फिसलने लगती है. फिसलकर ये गाड़ी खाई में जा गिरती है. इससे पहले हिमाचल के नारकंडा से भी इसी तरह का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक बस को ढलान वाले इलाके में स्किड होते देखा गया था.
नारकंडा में बर्फ पर फिसली HRTC बस पिकअप से भिड़ी, अगर पिकअप नहीं होती तो बड़ा हादसा हो सकता था।।#Shimla #HRTC #HimachalPradesh pic.twitter.com/ttTZW5gdnw
— Gems of Himachal (@GemsHimachal) December 27, 2024
बर्फबारी के चलते यातायात में दिक्कत
बर्फबारी के कारण बर्फीली पहाड़ी सड़कों पर यात्रा करना खतरनाक हो गया है. घटना का वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि बर्फीली सड़क के कारण ब्रेक फेल होने से ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और ड्राइवर तुरंत वाहन से बाहर कूद गया. उसने गाड़ी रोकने की कोशिश भी की, लेकिन सब व्यर्थ. इसी दौरान ट्रक खाई में जा गिरा.