Viral News: सुअर किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले व्यक्ति की दो महीने में ही मौत हो गई. व्यक्ति की मौत की जानकारी उसके घरवाले और हॉस्पिटल वालों ने जानकारी दी है. मरने वाले शख्स का नाम रिचर्ड रिक स्लेमैन बताया जा रहा है. उनकी उम्र 62 वर्ष थी.
रिचर्ड रिक स्लेमैन का ट्रांसप्लांट मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल हुआ था. अस्पताल के सर्जनों ने ऐसी उम्मीद नहीं जताई थी. प्रत्यारोपण टीम ने स्लेमैन की मृत्यू पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि वह उनकी मृत्यु से बहुत दुखी हैं. उनके परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. डॉक्टरों का कहना है कि उनके पास ऐसा कोई प्रमाण नहीं है कि ट्रांसप्लांट की वजह से ही स्लेमैन की मौत हुई हो.
स्लेमैन ऐसे पहले जीवित व्यक्ति थे जिन्हें सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. इससे पहले ब्रेड डेड डोनर को सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. इतना ही नहीं दो इंसानो को सुअर का दिल ट्रांसप्लांट किया गया था उनकी भी दो महीने के बाद मौत हो गई थी.
साल 2018 में स्लेमैन का किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था, जो सफल नहीं रही थी. उन्हें डायलिसिस के लिए जाना पड़ा था. इसके बाद उन्हें कठिनाइयों से गुजरना पड़ा था. इन सबको देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सुअर की किडनी ट्रांसप्लांट करने का सुझाव दिया था.
स्लेमैन के परिवार वालों ने डॉक्टरों का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उनकी वजह से वो दो महीने स्लेमैन के साथ और रह सके थे. उन्होने बताया कि स्लेमैन के सर्जरी कराने से हजारों लोगों को ट्रांसप्लांट कराकार जीने की एक उम्मीद जागी है.