menu-icon
India Daily

Tomato Viral Video: 1300 रुपये का टमाटर देख उड़ गए लोगों के होश, जानें क्या है खासियत?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक टमाटर की कीमत 16 डॉलर यानी करीब 1300 रुपए बताई जा रही है. आइये जानते हैं क्या है इस टमाटर की पूरी कहानी?

auth-image
Edited By: Garima Singh
Tomato Viral video
Courtesy: x

Tomato Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टमाटर की कीमत 1300 रुपये ($16) बताई जा रही है. इस अनोखे वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है, साथ ही उनकी हंसी भी छुड़ा दी है. आखिर क्या है इस टमाटर में इतना खास कि इसकी कीमत आसमान छू रही है? चलिए जानते हैं पूरी कहानी. 

इस वायरल वीडियो में एक व्लॉगर ने टमाटर को दिखाते हुए बताया कि इसे 'किसान बाजार' से खरीदा गया है. व्लॉगर ने पैकेजिंग पर लगे नोट को पढ़ा, जिसमें लिखा था कि यह टमाटर 'सौम्य खेती पद्धतियों' से उगाया गया है. इसे बारिश के पानी से सींचा गया है. इसे उगते समय खेत में 55 डेसीमल से ज्यादा की आवाज नहीं हुई. नोट के मुताबिक, इसे बांस के औजारों से तैयार किया गया, साथ ही विरासत में मिली हुई खास मिट्टी में बोया गया है. यही वजह है की इसकी कीमत इतनी अधिक है. 

व्लॉगर का मजेदार रिएक्शन

टमाटर को चखने के बाद व्लॉगर ने मजाकिया लहजे में कहा, "क्या इसका स्वाद 16 डॉलर जैसा है?" उन्होंने माना कि यह टमाटर इतनी ऊंची कीमत के लायक नहीं है, लेकिन फिर भी वे इसके लिए 12 डॉलर दोबारा दे सकते हैं. उनका यह बयान सुनकर दर्शक हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. वीडियो ने इंस्टाग्राम पर तहलका मचा दिया, जहां लोग इस टमाटर की शाही जिंदगी का मजाक उड़ा रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर मस्ती भरी प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "टमाटर का अपना बायोडाटा है." दूसरे ने मजाक में कहा, "मैं इस टमाटर का जीवन जीना चाहता हूं." तीसरे ने चुटकी लेते हुए पूछा, "क्या इसका लिंक्डइन प्रोफाइल है?" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "आप इस फार्म और विशेष उपचार के योग्य हैं.'