Viral Video: प्रकृति का आनंद लेने के लिए लोग ट्रैवल करने दूर-दूर तक निकल जाते हैं. बहुत से लोगों को झरना देखना का शौक होता है. अधिकतर झरने पहाड़ की चोटियों पर स्थिति होती है. इन जगहों पर जाने से पहले हमें बड़ी सावधानी ही बरतनी पड़ती है. एक छोटी से असावधानी बड़ी घटना का कारण बन जाती है. सोशल मीडिया पर इसी तरह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स झरने का लुत्फ उठा रहा था तभी अचानक पानी का लेवल बढ़ता है और शख्स बह जाता है.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. यह वीडियो बहुत डरावना है. इसे देखकर आप भी डर सकते हैं. वीडियो में लोग चीखते चिल्लाते नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @Madan_Chikna नाम के हैंडल से यह वीडियो शेयर किया गया है. 3 मिनट के 31 सेकेंड के इस वीडियो में मौत के खौफनाक मंजर को देखा जा सकता है.
To all adventure seekers planning to enjoy under waterfalls: Nature is powerful and unpredictable. Please stay safe. pic.twitter.com/oxtYzczVmZ
— Godman Chikna (@Madan_Chikna) July 2, 2024
वीडियो में देखा जा सकता है कि झरने का लुत्फ उठाने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हुई है. बहुत से लोग वॉटरफॉल का लुत्फ उठाने के लिए आए हुए हैं. वीडियो में कुछ देर के बाद हो हल्ला शुरू हो जाता है. कुछ लोग बड़े पत्थर के सहारे झरने के पानी से खेल रहे होते हैं.
ऊपर खड़े लोग चिल्ला रहे हैं. कुछ देर बाद वीडियो में दिखता है कि कुछ लोग बह जाते हैं. पानी के तेज बहाव के विपरीत आने की कोशिश करते हैं लेकिन वह लोग कामयाब नहीं हो पाते. वीडियो बहुत ही डरावना लग रहा है.
अगर आप ऐसे स्थानों पर घूमने जाने का प्लान बना रहा खासकर बरसात के मौसम में तो आपको बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसे जगहों पर जाने से पहले उस जगह के बारे में अच्छे से रिसर्च कर लें. पहाड़ों पर जाने से पहले विशेष प्रकार के जूते जरूर खरीदें. क्योंकि चट्टानों पर फिसलने का खतरा ज्यादा रहता है.