menu-icon
India Daily

300 रुपये के तेल से गंजे के सिर में भी बाल उगने का किया दावा, वीडियो में देखें खरीदने के लिए उमड़ी हजारों की भीड़

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंजेपन का इलाज कराने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
People suffering from hair loss and baldness
Courtesy: x

युवाओं में इन दिनों गंजेपन की समस्या बढ़ती जा रही है. लगातार बाल झड़ने की समस्या को लेकर काफी लोग परेशान रहते हैं. इस समस्या से ग्रस्त समाज को जब बाल उगाने का कोई नुस्खा या उपाय मिलता है, तो कैसी भीड़ उमड़ती है. इसी से मिलती हुई खबर आज हम आपको पढ़ाने जा रहे हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंजेपन का इलाज कराने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

सोशल मीडिया पर एक चर्चा शुरू हुई कि मध्य प्रदेश के इंदौर में दिल्ली से गंजेपन का इलाज करने के लिए सलमान भाई नाम के एक शख्स आए हैं, जो कि अपने साथ जादुई तेल लाए हैं. ऐसे भी दावे किए गए कि इस तेल को लगाने मात्र से सिर पर बाल उग आते हैं. इस चर्चा के टूल पकड़ते ही हजारों की संख्या में लोग अपने गंजेपन का इलाज कराने के लिए सड़कों पर उतर आए. भीड़ इतनी थी कि ट्रैफिक तक जाम हो गया.

बाल उगाने वाले 'जादुई तेल' लेने पहुंचे लोग 

इंदौर के डाकाचाइया में बाल उगाने वाले 'जादुई तेल' लगवाने के लिए जवान, अधेड़ और बूढ़े लोगों को इतनी बड़ी भीड़ देख हर कोई अचंभित रह गया. खबर ये थी कि दिल्ली से सलमान भाई शाम 6 बजे आने वाले हैं और अपना जादुई तेल लगाकर सबका बाल उगाने वाले हैं. लेकिन इतनी भारी भीड़ देखकर सलमान भाई पहले ही भाग निकले.

जादुई तेल वाले सलमान भाई से बाल उगवाने के लिए इंदौर के अलग-अलग इलाकों से लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. हालत इतनी खराब हो गई कि पुलिस और सुरक्षाकर्मी को स्थिति संभालने के लिए बुलाया गया. इस घटना का वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसके बाद लोग इस पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

क्या है सलमान भाई का दावा

ऐसा दावा किया जा रहा है कि यूपी के मेरठ में भी इसी सलमान नाम के शख्स ने 20 रुपये की दवा और 300 रुपये के तेल से बाल उगाने का दावा किया था. जिसके बाद से ही इंदौर में इतनी भारी भीड़ उमड़ी थी. 'इंडिया डेली लाइव' इस तरह के भ्रमित करने वाले दावों का समर्थन नहीं करता है. हमारा मकसद सिर्फ पाठकों तक खबर पहुंचाना है.