Stree 2 Song Video: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी हो यह फिल्म खूब पसंद आ रही है. इस फिल्म के गानों ने लोगों का दिल जीत लिया है. इन दिनों 'स्त्री 2' का गाना 'आई नहीं' खूब ट्रेंड कर रहा है. सोशल मीडिया पर लगभग सभी लोग इस गाने पर रील बना रहे हैं. गाने के बोल और डांस मूव्स लोगों के इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई पर वीडियो पोस्ट कर रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है और कमेंट सेक्शन में तारीफ भी कर रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट बॉक्स में फायर इमोटिकॉन्स का यूज किया है. वहीं , कई यूजर्स ने फिल्म डॉयलोग का इस्तेमाल करते हुए कमेंट किया है. एक शख्स ने तारीफ करते हुए लिखा, "क्या बात है."
स्त्री 2' का गाना 'आई नहीं' पवन सिंह, सिमरन चौधरी, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर ने गाया है. अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखित इस गाने को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले है. 'आई नहीं' फिल्म का इकलौता गाना नहीं है जिसने फैंस के दिलों में खास जगह बनाई. आज की रात गाना भी रिलीज होने के बाद से फैंस का पसंदीदा बन गया है.