menu-icon
India Daily

'ये है हमारी मुंबई...', लोकल ट्रेन में लोगों ने मनाया दशहरा, पूजा कर बांटा प्रसाद; दिल छू लेगा ये वीडियो

Dussehra 2024: सोशल मीडिया पर रावण दहन के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन की है जहां लोग दशहरा के दिन पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Mumbai Local Train Dussehra
Courtesy: Instagram

Mumbai Local Train: हिंदू धर्म में दशहरा त्योहार का बहुत बड़ा महत्व है. दशहरा आश्विन शुद्ध दशमी को मनाया जाता है. आश्विन माह के पहले दिन से नवरात्रि शुरू होती है और दसवें दिन दशहरा मनाया जाता है. इसीलिए दशहरे को विजयादशमी भी कहा जाता है. कल यानी 12 अक्टूबर को देशभर में धूमधाम से दशहरा का त्योहार मनाया गया. इसी दिन शस्त्र पूजन भी की जाती है. सोशल मीडिया पर रावण दहन के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर रावण दहन के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इसी बीच एक और वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो मुंबई लोकल ट्रेन की है जहां लोग दशहरा के दिन पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इस वायरल वीडियो पर. 

लोकल ट्रेन में मनाया दशहरा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई लोकल ट्रेन में कुछ कर्मचारी लोकल ट्रेन ड्राइवर को शॉल श्रीफल से सम्मानित कर रहे हैं. इसके बाद लोकल ट्रेन में कुछ कर्मचारी और यात्री आरती करते हुए नजर आ रहे हैं. पूजा होने के बाद लोगों को प्रसाद भी दिया गया. इसके साथ लोकल ट्रेन को फूलों से बेहद खूबसूरती से सजाया गया है. इस वीडियो को देखकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ गई है.

'यह हमारी संस्कृति है...'

मुंबई लोकल ट्रेन के इस वीडियो को akshita_ghone के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'मुंबई लोकल के साथ दशहरा'. इस वीडियो पर कई यूजर ने कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा,'यह हमारी संस्कृति है… हम मराठी हैं, मुझे परवाह नहीं है लेकिन यह एक साथ आने का समय है. छत्रपति शिवाजी महाराज की जय'. वहीं एक यूजर ने लिखा, 'तुम्हारे बाप की प्रॉपर्टी है क्या....अगर कोई ऐसा कहता है तो हक से बोलना, ये हमारी मुंबई है'. एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ मुंबई में देखने को मिलेगा'.