पीट-पीटकर अजगर के मुंह से निकाला नील गाय का बच्चा, लोग बोले- 'यह प्रकृति के खिलाफ', वीडियो वायरल
इस वीडियो को भारतीय वन अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और लोगों से इसको लेकर सवाल भी पूछा है. वीडियो शेयर करने वाले वन अधिकारी परवीन कासवान ने कहा, 'क्या इस तरह से प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना सही है या इन लोगों ने सही काम किया?'
Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले का है जिसमें दो शख्स नील गाय के बच्चे को निगलने वाले अजगर को हिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यही नहीं उनके आसपास खड़े कुछ लोग तमाशबीन बने हुए हैं और कुछ लोग इसका वीडियो बना रहे हैं.
दरअसल, अजगर को हिलाने वाले लोग अजगर के जबड़े से नील गाय के बच्चे को आजाद कराने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जब तक उन्होंने ऐसा किया तब तक काफी देर हो चुकी थी. उन्होंने अजगर का पेट दबाकर नील गाय के बच्चे को उसके पेट से निकाल तो लिया लेकिन वह जिंदा नहीं बच सका. अजगर तब तक उसकी हड्डियां तोड़ चुका था.
इस वीडियो को भारतीय वन अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और लोगों से इसको लेकर सवाल भी पूछा है. वीडियो शेयर करने वाले वन अधिकारी परवीन कासवान ने कहा, 'क्या इस तरह से प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करना सही है या इन लोगों ने सही काम किया?'
यह प्रकृति के खिलाफ
इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो पर प्रतिक्रिया देने वाले ज्यादातर लोग अजगर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों की आलोचना ही कर रहे हैं. लोगों ने कहा कि यह प्रकृति के नियमों से छेड़छाड़ है. एक यूजर ने लिखा, 'अजगर के पेट में जाते ही बछड़ा मर चुका था, फिर अजगर को पीटने का क्या मतलब था.'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह प्रकृति के खिलाफ है, हर एक प्राणी को अपने खाने के लिए शिकार करने का अधिकार है और इस तरह से हस्तक्षेप करना गलत है.'
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उन्होंने दो जानवरों को हानि पहुंचाते हुए खत्म किया. नील गाय का बच्चा पहले ही मर चुका था. सांप अब भूखा रहेगा. मेरे देश में बहुत कम बुद्धि वाले नागरिक हैं.'