menu-icon
India Daily

Underwater Hotel Viral Video: लोगों को क्यों नहीं भा रहा पानी के नीचे बना यह दुनिया का सबसे महंगा होटल?

इस होटल में ठहरे एक कपल ने इस होटल का वीडियो शेयर किया है और लोगों से पूछा है क्या आप इस होटल में रहना पसंद करेंगे?

auth-image
Edited By: India Daily Live
the muraka underwater hotel

Underwater Hotel Viral Video: पानी से जुड़े करतब जैसे स्वीमिंग, स्कूबा डाइविंग कई लोगों को खूब पसंद होते हैं. वे न केवल इस तरह के करतब करना पसंद करते हैं बल्कि इस तरह की वीडियोज देखना भी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक कपल ने शेयर किया है जो पानी के अंदर बने दुनिया के सबसे महंगे होटल में ठहरे हुए हैं. इस होटल को लेकर उन्होंने लोगों से कुछ सवाल पूछे लेकिन हैरानी की बात ये है कि कई लोगों को पानी के अंदर बना दुनिया का यह सबसे महंगा होटल बिल्कुल भी पसंद नहीं आया...आखिर क्यों आइए जानते हैं....

यह होटल मालदीव में स्थित है और कारा और नैट नाम के कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस होटल में ठहरने के दौरान का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देखेंगे कि होटल समुद्र के अंदर बना है. होटल में हर तरह की सुविधा मौजूद है. चूंकि होटल पारदर्शी है इसलिए आप होटल के अंदर से ही समुंदर की हलचल देख सकते हैं. पूरी तरह कांच से बने इस पारदर्शी होटल के चारों तरफ मछलियां तैर रही है, दृश्य इतना मनमोहक है कि हर इंसान इसे देखकर यही कहेगा कि बस एक बार मुझे यहां जाने का मौका मिल जाए.

क्या आप यहां रहना पसंद करेंगे? सवाल और लोगों के जवाब

हालांकि जब इस कपल ने इस वीडियो के साथ लोगों से पूछा कि क्या आप यहां रहना पसंद करेंगे? तो कई लोगों ने मना कर दिया. इस वीडियो को अब तक 75.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 3 करोड़ से ज्यादा लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. एक तरफ कई लोगों ने जहां यहां ठहरने को एक सुखद ऐहसास बताया वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने पानी ले नीचे कमरे में रहने पर आपत्ति जताई. उन्होंने समुद्र की अज्ञात गहराइयों से घिरे, अंधेरे में डूब जाने के बारे में चिंता व्यक्त की.

'यह मेरे लिए नहीं'

इस वीडियो पर एक शख्स ने कहा- 'मैं पहले इसी होटल में रुका था और घबराया हुआ था लेकिन यह एक सुंदर अनुभव था.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कल्पना कीजिए जब रात का समय हो और वहां अंधेरा हो, क्या आप अपने आस-पास क्या है यह जाने और देखे बिना भी सो सकते हैं.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'खूबसूरत लेकिन यह मेरे लिये नहीं है. पानी के अंदर मुझे डर लगता है.' वहीं कई लोगों ने कहा कि वीडियो देखकर ही सांसें फूल रही हैं असहज महसूस हो रहा है.

इस होटल के बारे में
इस दो मंजिला होटल का नाम है मुराका, जो मारदीव में कॉनराड मालदीव रंगाली द्वीप रिसॉर्ट में स्थित है. एक रिपोर्ट के अनुसार, यह होटल समुद्र तल से 16 फीट नीचे है. इस होटल में आपको जेट स्किस, स्पा, फिटनेस ट्रेनर, नौकर और 24 घंटे शेफ की सुविधा मिलती है.