menu-icon
India Daily

इंडिगो के विमान में मच्छरों से परेशान हुए यात्री, एयर होस्टेस ने मोस्किटों रैकेट से की मच्छरों की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल

इंडिगो की एक फ्लाइट जिसमें यात्री मौजूद थे, अचानक मच्छरों से परेशान हो गए. एकाएक विमान में ढेरों मच्छर भिनभिनाने लगे, जिसके बाद जो हुआ वो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Passengers troubled by mosquitoes in Indigo
Courtesy: X

Passengers troubled by mosquitoes in Indigo: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में इंडिगो फ्लाइट के अंदर का ऐसा वीडियो सामने आया है जो लोगों को हंसाने और हैरान करने के लिए काफी है. दरअसल, इंडिगो की एक फ्लाइट जिसमें यात्री मौजूद थे, अचानक मच्छरों से परेशान हो गए. एकाएक विमान में ढेरों मच्छर भिनभिनाने लगे, इसके बाद जो हुआ वो इंटरनेट पर वायरल हो गया.

दरअसल, जब मच्छरों की भिनभिनाहट से यात्री परेशान हो गए तो इंडिगो की एयर होस्टेस ने मोर्चा संभाला. फिर क्या था, एयर होस्टेस मच्छरों को खत्म करने के लिए मॉस्किटो रैकेट का इस्तेमाल करती नजर आईं. फ्लाइट के अंदर यात्री मच्छरों से इतने परेशान हैं कि खुद मच्छर मारते हुए दिख रहे हैं. वहीं, एयर होस्टेस भी रैकेट लेकर मच्छरों को मारने में जुटी हुई हैं.

क्या इंडिगो फ्लाइट की है यह घटना?

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह इंडिगो की फ्लाइट है. वीडियो में फ्लाइट की सीटों पर इंडिगो एयरलाइंस का लोगो भी देखा जा सकता है. हालांकि, घटना किस तारीख की है, इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फ्लाइट में मच्छरों के कारण यात्रा करना कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, यह वीडियो इस बात को बखूबी दिखा रहा है.

लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर साझा किया गया है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने मजाक में लिखा, टये दुनिया की बेस्ट एयरलाइंस है, लेकिन पीछे से.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'भाई, ट्रेनों की स्थिति इससे बेहतर है.'

लोगों ने किए फनी कमेंट्स

किसी यूजर ने इसे 'खतरनाक यात्रा का अनुभव' बताया तो किसी ने कहा, 'यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा भी हो सकता है.' वीडियो पर हंसी-मजाक भरे कई कमेंट्स आ रहे हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बना रहे हैं.