menu-icon
India Daily

ट्रेन है या कुश्ती का अखाड़ा! सीट के लिए बहस, फिर पड़ी लात, एक दूसरे पर करी चप्पलों की बरसात, देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के बीच जबरदस्त झड़प होती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह विवाद ट्रेन की गैलरी में बैठने को लेकर हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
Passengers fighting in train
Courtesy: x

Passengers fighting in train: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के बीच जबरदस्त झड़प होती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि यह विवाद ट्रेन की गैलरी में बैठने को लेकर हुआ, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया. ट्रेन में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, जबकि कुछ लोग इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर रहे थे.

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन की फर्श पर बैठा एक यात्री अचानक सामने बैठे व्यक्ति से बहस करने लगता है. कुछ ही सेकंड में दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो जाती है.. तभी एक अन्य यात्री उठता है और झगड़े में कूदते हुए सामने वाले व्यक्ति को चप्पलों से मारने लगता है. मामला इतना बढ़ जाता है कि आसपास बैठे अन्य यात्री भी इसमें शामिल हो जाते हैं, जिससे पूरी ट्रेन में अफरा-तफरी का माहौल बन जाता है.

बैठने को लेकर शुरू हुआ विवाद बना मारपीट का कारण

घटना के दौरान ट्रेन यात्रियों से पूरी तरह भरी हुई थी. कई यात्री खड़े थे तो कुछ लोग फर्श पर बैठे हुए थे. अचानक हुए इस झगड़े से ट्रेन में मौजूद अन्य यात्री भी घबरा गए और इधर-उधर हटने लगे. मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव करने की भी कोशिश की, लेकिन स्थिति बिगड़ती चली गई.

रेलवे प्रशासन ने शुरू की जांच

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन भी हरकत में आ गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे घटना की जांच कर रहे हैं और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. इस मामले में शामिल यात्रियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो की जांच की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर से भारतीय रेलवे में यात्रा के दौरान होने वाली अव्यवस्थाओं को उजागर किया है. कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे ट्रेनों में जगह की कमी होना आम बात है. रेलवे प्रशासन को ऐसी घटनाओं से बचने के लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत है.