Delhi-Srinagar flight: दिल्ली-श्रीनगर फ्लाइट में यात्रियों की अटकीं सांसें, इंडिगो विमान तूफानी हवा में डगमगाया
Delhi-Srinagar flight: नई दिल्ली से श्रीनगर जाने वाली इंडिगो फ्लाइट तेज तूफान की चपेट में आ गई. विमान में हवा में डगमगाने लगा, जिससे यात्रियों की सांसें अटक गई.
Delhi-Srinagar flight: इंडिगो विमान दिल्ली से श्रीनगर जा रही थी. यात्रियों की सांसें तब अटक गई जब विमान में हवा में डगमगाने लगी. फ्लाइट खराब मौसम की चपेट में आ गई, इस दौरान विमान को दो तेज झटके लगे. झटके लगने से यात्रियों में अफरातफरी फैल गई.
19 फरवरी 2024 को शाम 05:25 बजे नई दिल्ली से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6E6125 उस समय बाल-बाल बची. विमान बीच रास्ते में वह तूफान में फंस गया. विमान को दो तेज झटके लगे. इससे यात्री दहशत में आ गए. फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री दुआएं पढ़ने लगे.
तेज झटके लगने से विमान में अचानक अफरातफरी का माहौल हो गया. बाद में स्थितियां काबू में आने पर बच्चों व कई अन्य यात्रियों को पानी पिलाकर शांत किया गया. बता दें कि पहाड़ी इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कश्मीर समेत कई इलातों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है. तेज हवाएं चल रही हैं.