menu-icon
India Daily

'इमरान खान चाटता है जूते' इस बात पर हो गई पार्टी प्रवक्ताओं में पटका-पटकी, पाकिस्तान का वीडियो हो रहा वायरल

Pakistani Viral Video : पाकिस्तान अजीब देश है वहां पर कुछ भी हो सकता है. अभी तक को वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर लोग देश में आग ही लगा रहे थे. अभी यह मामला शांत पड़ा है तो एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.

auth-image
Edited By: Suraj Tiwari
'इमरान खान चाटता है जूते' इस बात पर हो गई पार्टी प्रवक्ताओं में पटका-पटकी, पाकिस्तान का वीडियो हो रहा वायरल

Pakistani Viral Video : पाकिस्तान अजीब देश है वहां पर कुछ भी हो सकता है. अभी तक को वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को लेकर लोग देश में आग ही लगा रहे थे. अभी यह मामला शांत पड़ा है तो एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में दो पार्टी के प्रवक्ता अपने नेताओं की तरफदारी करते करते एक-दूसरे से पटका-पटकी शुरू कर देते हैं.

पहले हाथा-पाई फिर शुरू हुई पटका पटकी

सोशल मीडिया पर आए दिन इस तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें मीडिया पैनल के दौरान पार्टी-प्रवक्ताओं के बीच तू-तड़ाक हो जाती है. लेकिन इस समय पाकिस्तान का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें बात तू-तड़ाक तक नहीं रह गई है बल्कि पार्टी प्रवक्ताओं के बीच पटका-पटकी शुरू हो जाती है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मीडिया डिबेट के दौरान दो पार्टियों के प्रवक्ता इमरान खान को लेकर उठा पटक कर लेते है. पहले बात चीत चलती ही रहती है कि तभी अचानक एक दोनों प्रवक्ता आपस में भिड़ जाते हैं.

लोग बोले- यह पाकिस्तान है

इस वायरल वीडियो को 28 सितंबर यानी आज ही एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया गया है. अभी तक इस वीडियो को 75 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि यह पाकिस्तान है यहां कुछ भी हो सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि पाकिस्तान में कोई भी कार्य लड़ाई-झगड़े से ही शुरू होता है तो ये उसी का उदाहरण है.

इसे भी पढे़ं- Viral Video: फेरी वाले ने सामान बेचने का निकाला अनोखा तरीका, तरकीब ऐसी जो ग्राहकों को कर रही कनेक्ट