Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. इन वायरल वीडियो में ज्यादातर लोगों के किए गए कारनामे देखे जाते हैं. कभी-कभी तो ऐसे वीडियो भी सामने आ जाते हैं कि देख के लोग का पारा हाई हो जाता है. हालांकि कई बार ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आती ह जिनको देख लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. जैसा कि इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. एक पार्टी में कुछ लोग नजर आ रहे हैं. जहां लोग खुद ही खाना लेकर खाना खाने के चक्कर में खुद बना कर भी खा रहे हैं.
बड़ी पार्टी में खुद रोटी बना रहे लोग
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी पार्टी में लोग सुट बूट चढ़ाए नजर आ रहे हैं. वहीं सभी लोग अपनी-अपनी खाने की थाली लेकर धूमते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो अपनी थाली में रोटी लेने के लिए सबसे पहले खूद रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. कोई तवा पर रोटी पका रहा है तो कोई लाइन में खड़ा नजर आ रहा है.
हाई प्रोफाइल पार्टियों का ये है हाल
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @WokePandemic नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. यूजर ने लिखा है कि बड़ी पार्टियों में नई बात सामने आ गई. अपनी रोटी खुद बनाएं फिर खाएं. वहीं इस वीडियो को देख यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि आने वाला समय इसी तरह का है. पार्टी में शो की तरह सब दिखाया जाएगा. लेकिन खाने का यही हाल होगा.
New thing in big parties ?
— Eminent Woke (@WokePandemic) December 1, 2023
Make your own roti pic.twitter.com/8Q9lVuAmFF
इसे भी पढ़ें- Watch: Exam में Answer नहीं बताने पर छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, Video देख रह जाएंगे हैरान