Parle G ने हटाई आईकॉनिक गर्ल की तस्वीर! बिस्किट के पैकेट पर दिखी इन्फ्लूएंसर की तस्वीर, जानें पूरा मामला

बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले ने इंटरनेट यूजर्स को उस समय हैरत में डाल दिया, जब पारले जी बिस्किट के पैकेट पर आइकॉनिक बच्ची की तस्वीर की जगह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की तस्वीर छाप दी.

Om Pratap

Parle G removed Iconic Girl Image replaced with influencer: बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले-जी ने बड़ा कदम उठाया है. पारले जी ने अपने बिस्किट के पैकेट पर आईकॉनिक बच्ची की तस्वीर की जगह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की तस्वीर लगा दी है. सोशल मीडिया पर लोग पारले जी के इस कदम से हैरान दिख रहे हैं. हालांकि ये पूरी तरह सच नहीं है. 

दरअसल, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर जेरवान जे बन्शाह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से मजेदार सवाल पूछा था. बन्शाह ने वीडियो में पूछा था कि अगर आप पारले के मालिक से मिलते हैं, तो क्या आप उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी कहकर बुलाते हैं?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में जेरवान बन्शाह चेहरे पर अजीब एक्सप्रेशन के साथ दिखे. जिस दौरान वे यूजर्स से सवाल पूछ रहे थे, कार में बैठे थे. इस दौरान बैकग्राउंड में अनिल कपूर की मूवी 'राम लखन' का 'ए जी ओ जी' गाना बज रहा था. 

पारले जी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए. एक यूजर ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को भाग्यशाली बताया. एक अन्य यूजर ने लिखा- अद्भुत. एक यूजर ने कहा कि अब हम पारले जी की बिस्किट के पैकेट पर बुन्शाह की तस्वीर चाहते हैं.