menu-icon
India Daily

Parle G ने हटाई आईकॉनिक गर्ल की तस्वीर! बिस्किट के पैकेट पर दिखी इन्फ्लूएंसर की तस्वीर, जानें पूरा मामला

बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले ने इंटरनेट यूजर्स को उस समय हैरत में डाल दिया, जब पारले जी बिस्किट के पैकेट पर आइकॉनिक बच्ची की तस्वीर की जगह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की तस्वीर छाप दी.

auth-image
Edited By: Om Pratap
Parle G removed Iconic Girl Image replaced with  influencer

हाइलाइट्स

  • जेरवान जे बन्शाह ने एक वीडियो में पूछा था मजेदार सवाल
  • वीडियो वायरल होने के बाद पारले जी ने दिया जवाब

Parle G removed Iconic Girl Image replaced with influencer: बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले-जी ने बड़ा कदम उठाया है. पारले जी ने अपने बिस्किट के पैकेट पर आईकॉनिक बच्ची की तस्वीर की जगह सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की तस्वीर लगा दी है. सोशल मीडिया पर लोग पारले जी के इस कदम से हैरान दिख रहे हैं. हालांकि ये पूरी तरह सच नहीं है. 

दरअसल, सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर जेरवान जे बन्शाह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से मजेदार सवाल पूछा था. बन्शाह ने वीडियो में पूछा था कि अगर आप पारले के मालिक से मिलते हैं, तो क्या आप उन्हें पारले सर, मिस्टर पारले या पारले जी कहकर बुलाते हैं?

इंस्टाग्राम पर पोस्ट वीडियो में जेरवान बन्शाह चेहरे पर अजीब एक्सप्रेशन के साथ दिखे. जिस दौरान वे यूजर्स से सवाल पूछ रहे थे, कार में बैठे थे. इस दौरान बैकग्राउंड में अनिल कपूर की मूवी 'राम लखन' का 'ए जी ओ जी' गाना बज रहा था. 

बन्शाह ने तीन दिन पहले शेयर किया था वीडियो

तीन दिन पहले बन्शाह ने ये वीडियो शेयर किया था. वीडियो के पोस्ट होने के बाद ही उनके फॉलोवर्स और सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स करने शुरू कर दिए. कुछ घंटे बाद वीडियो ने बिस्किट बनाने वाली कंपनी पारले जी का भी ध्यान अपनी ओर खींचा. 

वीडियो को देख पारले जी के ऑफिशियल अकाउंट से कमेंट किया गया और लिखा- बुन्शाह जी, आप हमें ओजी कह सकते हैं. बाद में पारले-जी ने बिस्किट रैपर पर आईकॉनिक बच्ची की फोटो के बजाय बुन्शाह की मुस्कुराती हुई फोटो लगा दी. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पारले जी की ओर से कैप्शन में लिखा- जब आप यह सोच रहे हैं कि पारले-जी के मालिक को क्या कहा जाए, तो आप एक कप चाय के साथ आनंद लेने के लिए हमें अपना पसंदीदा बिस्किट कह सकते हैं. क्या कहते हैं @बुन्शाह जी?

पारले जी की ओर से अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर किए गए पोस्ट पर बुन्शाह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बचपन में उन्हें पारले-जी बिस्कुट काफी पसंद था.

पारले जी के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी कमेंट किए. एक यूजर ने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर को भाग्यशाली बताया. एक अन्य यूजर ने लिखा- अद्भुत. एक यूजर ने कहा कि अब हम पारले जी की बिस्किट के पैकेट पर बुन्शाह की तस्वीर चाहते हैं.