Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती है. इन वायरल वीडियो में कई बार ऐसी वीडियो सामने आई है जिनको देखकर लोग बहुत प्रसंन्न हो जाते हैं. तो वहीं बहुत से वीडियो इस तरह के होते हैं जिसको देखकर लोगों को गुस्सा बहुत आता है. तो कुछ वीडियो इस तरह के भी होते हैं जिनको देखकर लोगों को आश्चर्य भी बहुत होता है. कुछ इसी तरह का वाक्या इस वायरल वीडियो के साथ भी देखने को मिल रहा है. वायरल वीडियो में पार्ले-जी बिस्किट की पकौड़ी बनाई जा रही है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला आलू को उबालती हुई दिखाई दे रही है. आलू उबालने के बाद उसका मसाला अच्छे से तैयार करके उसपर पार्ले-जी बिस्किट ब्रेड पकौड़े की तरह चिपका रही है. इसके बाद बेसन का एक घोल तैयार करके उसमें पार्ले-जी वाले आलू लगे बिस्किट को लपेट के खौलते हुए तेल में डाल देती है. तेल में बिस्किट डालने के बाद देखा जा सकता है कि जब बिस्किट के ऊपर लगा बेसन पक जाता है तब वो महिला इस पार्ले-जी पकौड़ी को निकाल दे रही है. अब महिला ने एक प्लेट में चटनी के साथ कुछ पकौड़ी रखकर खाने के लिए सजा देती है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वायरल वीडियो को @Shayarcasm नाम के इस वीडियो को शेयर किया है. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखने के बाद बहुते से यूजर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि सोशल मीडिया के जमाने में कुछ भी हो सकता है. लोग नए-नए एक्सपेरिमेंट करते रह रहे हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ये महिला बहुत कलाकार है. बताइए पार्ले-जी का पकौड़ी बना दी.
Gujjus have gone INSANE. pic.twitter.com/7VXRZzjOcP
— 𝐌𝕒𝕟𝕥𝕠™ 𝚏𝚊𝚗 (@Shayarcasm) November 3, 2023