Viral Video: दिल्ली, नोएडा समेत देश के सभी बड़े शहरों में कार पार्किंग की व्यवस्था की गई है. लेकिन कई बार ऐसा देखा जाता है कि लोग पार्किंग में अपनी गाड़ी ने खड़ा करके बाहर ही पार्क कर देते हैं. जिसका खामियाजा भी लोगों को उठाना पड़ता है.
इसी तरह का एक हैरान करने वाला मामला राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है. जहां पर पार्किंग के बाहर खड़े कार को ठेकेदार ने उठवाला लिया. जिसमें सीनियर सिटीजन के रूप में सवारी बैठी थी.
पार्किंग ठेकेदार की दिखी मनमानी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कार को टो करके ले जाया जा रहा है. वहीं कार में सीनियर सिटीजन बैठे हुए थे फिर भी कार पार्किंग ठेकेदार ने टो कर लिया. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है कि ये प्रशासन की नाकामी है तो वहीं ठेकेदारों की मनमानी है.
यूजर बोले- पुलिस को करनी चाहिए कार्रवाई
इस वायरल वीडियो को एक्स पर @iamnarendranath नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसके कैप्शन में लिखा है कि नोएडा में पार्किंग ठेकेदार ने कार में बैठे सीनियर सिटीजन के साथ ही उठा लिया, उन्हें उतरने तक नहीं दिया. दिल्ली-एनसीआर में कई पार्किंग ठेकेदारों ने जगह आतंक मचा रखा है.
नोएडा की वारदात। कार में सीनियर सिटीजन परिवार बैठे हैं। लेकिन पार्किंग ठेकेदारों ने उन्हें उतरने तक नहीं दिया। दिल्ली एनसीआर में कई पार्किंग ठेकेदारों ने जगह आतंक मचा रखा है। pic.twitter.com/sdXNoByeLM
— Narendra Nath Mishra (@iamnarendranath) March 20, 2024
वहीं इस वीडियो को 50 हजार यूजर देख चुके हैं वहीं बहुत से यूजर इसे देखकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये तो पूरा आतंक है. ऐसे तो पुलिस भी नहीं करती जैसे ये पार्किंग ठेकेदार कर रहे हैं. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है कि इस पर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए.