महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के पनवेल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मनचले ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर दी. मामले की जानकारी के बाद भीड़ ने आरोपी मनचले को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगी. घटना के सूचना के बाद पुलिस मौके पर तो पहुंची लेकिन भीड़ के कब्जे से छेड़खानी के आरोपी को छुड़ाने के बजाए चुपचाप तमाशा देखती रही. पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
घटना शुक्रवार देर रात करीब 9 बजे की बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलंबोली सेक्टर 2 में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आया. इस मामले में लोगों ने लड़की से छेड़खानी करने वाले आरोपी को पकड़ लिया और उसके बाद जमकर उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, आरोपी की पिटाई के दौरान पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन तत्काल पुलिस भीड़ के कब्जे से आरोपी को छुड़ाने में नाकामयाब रही. उधर, भीड़ ने पिटाई के बाद आरोपी को पुलिस को सौंप दिया.
बताया जा रहा है कि आरोपी कलंबोली सेक्टर 2 स्थित स्टेशनरी दुकान के पीछे पहुंचा, जहां पहले से मौजूद एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करने लगा. लड़की ने छेड़खानी का विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं माना. इसके बाद नाबालिग ने खुद को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने लड़की से पूछताछ की. नाबालिग ने जैसे ही छेड़खानी की बात कही, लोगों ने तुरंत आरोपी को दबोच लिया और उसकी पिटाई कर दी.
उधर, पुलिस ने बताया कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि भीड़ ने पहले आरोपी की पिटाई की, फिर उसे हमारे हवाले कर दिया. पुलिस ने ये भी कहा कि गुस्साए लोगों ने आरोपी को सजा देने की भावना से उसके साथ मारपीट की.