menu-icon
India Daily

ससुराल वालों के दिए लहंगे को छोड़ दुल्हन ने पहना चांदनी चौक का लाल जोड़ा, गुस्साए दूल्हे ने जो किया उसने सबको कर दिया हैरान

हाल ही में पानीपत की एक शादी में तब विवाद हो गया जब दुल्हन ने ससुराल वालों की तरफ से आए सस्ते लहंगे को छोड़ अपनी मनपसंद का महंगा लहंगा पहन लिया. जिसके बाद गुस्साए दूल्हे ने शादी तोड़ दी और बारात खाली हाथ वापस लौट गई.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Panipat Wedding Turns Ugly
Courtesy: social media

Panipat Wedding Turns Ugly: देश में कई शादियों में ऐसा विवाद हो जाता है जिसे सुन हर कोई हैरान रह जाता है. हाल ही में पानीपत की एक शादी में लहंगे की वजह से ही शादी टूट गई. जी हां हरियाणा के पानीपत में हाल ही में हुई एक शादी में नाटकीय मोड़ तब आया जब दुल्हन के लहंगे को लेकर असहमति एक बड़े विवाद में बदल गई, जिसके कारण आखिरकार शादी रद्द कर दी गई.

सस्ते लहंगे को छोड़ दुल्हन ने पहना महंगा लहंगा

23 फरवरी, 2025 को तब अराजकता फैल गई, जब अमृतसर से एक दूल्हा अपनी बारात लेकर पानीपत पहुंचा, उसे उम्मीद थी कि शादी का कार्यक्रम अच्छे से संपन्न होगा. हालांकि तनाव तब बढ़ गया जब दुल्हन के परिवार ने दूल्हे के पक्ष द्वारा लाए गए लहंगे पर आपत्ति जताई और जोर देकर कहा कि दुल्हन को वही लहंगा पहनना चाहिए जो उन्होंने चांदनी चौक से 40,000 में खरीदा था. इसके बाद दोनों परिवारों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए और गुस्सा चरम पर पहुंच गया.

गुस्साए दूल्हे ने जो किया उसने सबको कर दिया हैरान

दूल्हे के परिवार ने ईटीवी भारत को दिए एक साक्षात्कार में आरोप लगाया कि दुल्हन के रिश्तेदार अपनी मांगें बढ़ाते रहे, शुरुआत में उन्होंने 20,000 का लहंगा मांगा और फिर उससे महंगा लहंगा मांगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि दुल्हन के परिवार ने उन पर शादी के लिए दबाव डाला और महंगे उपहारों की मांग की. दूसरी ओर, दुल्हन की मां, जो एक विधवा है और गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रही है, ने दूल्हे के परिवार पर माला सहित शादी की सबसे बुनियादी जरूरतें भी नहीं देने और सोने के बजाय कृत्रिम आभूषण लाने का आरोप लगाया.

शादी हुई कैंसिल

तनाव बढ़ने के साथ ही स्थिति हिंसक हो गई जब एक मेहमान ने कथित तौर पर तलवार निकाल ली, जिससे शादी में पूरी तरह से अराजकता फैल गई. व्यवस्था बहाल करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था, शादी आधिकारिक तौर पर रद्द कर दी गई, जिससे दोनों परिवारों के पास कड़वी यादों के अलावा कुछ नहीं बचा.