'एकता बनाए रखने का समय है बिनोद...', चुनाव नतीजों पर मौज लगा रहे पंचायत 3 के Memes
Election Memes: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद सोशल मीडिया पर Memes की भरमार हो गई है. पंचायत 3 वेब सीरीज के Memes इन दिनों चुनाव के नतीजों पर एकदम सटीक बैठ रहे हैं और जनता इन्हीं के जरिए बढ़िया मौज भी ले रही है.
इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐसे आए हैं जिनकी वजह से सबकी सांसें अटकी हुई हैं. 240 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) हो या 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस, सरकार बनाने के लिए सबको नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का इंतजार है. फिलहाल दोनों NDA का हिस्सा हैं लेकिन राजनीति कहां वैसी चली है, जैसी वह दिखती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी जमकर मौज ली जा रही है. कोई नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड याद दिला रहा है तो कोई चंद्रबाबू नायडू को 2019 याद दिला रहा है जब वह मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता के सूत्रधार बन रहे थे. इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पंचायत 3 से Memes शेयर हो रहे हैं.
पंचायत 3 में राजनीति में विशेष रुचि लेने वाले भूषण यानी बनराकस और जुगलबंदी तो सबने देखी है. अब इसी को मौजूदा राजनीति पर सेट करके मजेदार Memes बनाए जा रहे हैं. एक में तो दिखाया गया है कि भूषण अपने दोनों साथियों को समझा रहा है कि अभी एकता बनाए रखने का समय है. फिलहाल, एनडीए पर यह एकदम सटीक बैठ रहा है क्योंकि अगर उसे सरकार बनानी है तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का साथ बने रहना बहुत जरूरी है.
नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के किंगमेकर बनने के बाद पक्ष और विपक्ष की अन्य पार्टियां भी इंतजार कर रही हैं कि आखिर क्या होने वाला है. इसलिए पंचायत 3 का यह सीन एकदम सटीक बैठ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन Memes में हर पार्टी के मजे लिए जा रहे हैं.