इस बार के लोकसभा चुनाव के नतीजे ऐसे आए हैं जिनकी वजह से सबकी सांसें अटकी हुई हैं. 240 सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) हो या 99 सीटें जीतने वाली कांग्रेस, सरकार बनाने के लिए सबको नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का इंतजार है. फिलहाल दोनों NDA का हिस्सा हैं लेकिन राजनीति कहां वैसी चली है, जैसी वह दिखती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी जमकर मौज ली जा रही है. कोई नीतीश कुमार का ट्रैक रिकॉर्ड याद दिला रहा है तो कोई चंद्रबाबू नायडू को 2019 याद दिला रहा है जब वह मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता के सूत्रधार बन रहे थे. इस समय सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पंचायत 3 से Memes शेयर हो रहे हैं.
पंचायत 3 में राजनीति में विशेष रुचि लेने वाले भूषण यानी बनराकस और जुगलबंदी तो सबने देखी है. अब इसी को मौजूदा राजनीति पर सेट करके मजेदार Memes बनाए जा रहे हैं. एक में तो दिखाया गया है कि भूषण अपने दोनों साथियों को समझा रहा है कि अभी एकता बनाए रखने का समय है. फिलहाल, एनडीए पर यह एकदम सटीक बैठ रहा है क्योंकि अगर उसे सरकार बनानी है तो नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का साथ बने रहना बहुत जरूरी है.
Meanwhile… 😂 pic.twitter.com/1YftevKFsq
— Prashant Kumar (@scribe_prashant) June 5, 2024
पदों को लेकर होने वाली मारामारी
2014 और 2019 में बीजेपी अकेले बहुमत ला रही थी, ऐसे में उसे किसी के सहयोग की विशेष जरूरत नहीं थी. नतीजा यह होता था कि अन्य दल बड़े मंत्रालयों को लेकर दावा नहीं कर पाते थे. अब स्थिति ऐसी है कि अगर नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू अड़ जाएं तो बीजेपी को उनके आगे झुकना ही पड़ेगा. ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजेदार Memes वायरल हो रहे हैं.
अरे यार😂 pic.twitter.com/0LQiNek6nK
— Prashant (@prashantsingh_3) June 5, 2024
चुनाव में जो हारे हैं या फिर बहुत कम सीट जीत पाए उनका तो हाल इन दिनों कुछ ऐसा ही चल रहा है.
Someone : How Are You ?
— Sourav Pal (@memes_by_pal) May 30, 2024
ME Nowdays 🙂#Panchayat #PanchayatSeason3 pic.twitter.com/5kD1jlEgV0
नीतीश और चंद्रबाबू नायडू के किंगमेकर बनने के बाद पक्ष और विपक्ष की अन्य पार्टियां भी इंतजार कर रही हैं कि आखिर क्या होने वाला है. इसलिए पंचायत 3 का यह सीन एकदम सटीक बैठ रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन Memes में हर पार्टी के मजे लिए जा रहे हैं.