Man Throw Rats In Mcdonalds: इजरायल और हमास में जारी जंग को अब करीब एक महीने होने को है. इजरायल ने भी हमास के खिलाफ अब हमला तेज कर दिया है. गाजा में इजरायल की सेना लगातार एंट्री कर रही हैं. इजरायल की ओर से पहले ही हमास को उसका नामोनिशान मिटा देने के लिए दो टूक दे दी गई है.
इजरायल और हमास में चल रहे इस जंग से संबंधित हर रोज कोई न कोई नया वीडियो सामने आता रहा है. लेकिन हाल में जो वीडियो सामने आया है वह थोड़ा अलग है.
सोशल मीडिया पर हाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो मैकडॉनल्ड्स के यूके आउटलेट का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि फिलिस्तीनी झंडे वाला बंडाना लिए एक शख्स कार की डिक्की से एक कार्टून लेकर पास के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में जाता है. इस दौरान आउटलेट में चारों तरफ लोग भी मौजूद होते हैं. इसी बीच वह शख्स कार्टन को पलट देता है जिसमें सैकड़ों चूहे थे और फिर वहां से भाग जाता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video : घोड़े बेचकर सोता हुआ नजर आया बंदर, वायरल वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप
मैकडॉनल्ड्स की ओर से इस घटना की पुष्टि की गई है. मैकडॉनल्ड्स के एक प्रवक्ता ने बयान जारी कर यूके मीडिया आउटलेट एलबीसी को बताया कि हमें आज शाम हमारे बर्मिंघम स्टार सिटी रेस्तरां में ऐसी घटना की जानकारी मिली. अपने बयान में उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में हम अभी जांच कर रहे हैं.