Sajal Malik leaked video: पाकिस्तान की मशहूर टिकटॉकर सजल मलिक एक कथित सेक्स टेप के ऑनलाइन लीक होने के बाद सुर्खियों में आ गई हैं. इस वीडियो में सजल को आपत्तिजनक स्थिति में दिखाया गया है, जिसके बाद यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
इस घटना ने उनके फैंस और आलोचकों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है. जहां कुछ लोग उनकी निंदा कर रहे हैं, वहीं अन्य इस वीडियो की सत्यता पर सवाल उठा रहे है. कुछ लोग इसे नकली बताकर उनकी छवि खराब करने की साजिश करार दे रहे हैं.
वीडियो लीक और सोशल मीडिया पर हंगामा
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे इस वीडियो ने सजल मलिक को विवादों के घेरे में ला दिया है. उनके कुछ फॉलोअर्स ने इस घटना पर जवाब मांगते हुए उनकी आलोचना की है, जबकि समर्थकों ने लोगों से इसे शेयर न करने की अपील की है. कुछ यूजर्स ने अनुमान लगाया है कि यह वीडियो जानबूझकर लीक किया गया हो सकता है ताकि सजल की लोकप्रियता और फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाई जा सके. हालांकि, सजल ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, और उनके प्रशंसक उनके जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
पाकिस्तान में मशहूर हस्तियों के निजी वीडियो लीक होने की घटनाएं कोई नई बात नहीं है. सजल मलिक से पहले टिकटॉकर मिनाहिल मलिक और इम्शा रहमान भी ऐसी ही घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं. नवंबर में मिनाहिल मलिक के कथित निजी वीडियो लीक होने के बाद उन्होंने संघीय जांच एजेंसी (FIA) में शिकायत दर्ज की थी. मिनाहिल ने अपने बयान में कहा था, "ये वीडियो पूरी तरह से फर्जी हैं. मैंने पहले ही जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ FIA में शिकायत दर्ज कर ली है, और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा." इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बना ली. इसी तरह, इम्शा रहमान ने भी अपने वीडियो लीक होने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट्स निष्क्रिय कर दिए थे.