menu-icon
India Daily

पाकिस्तानी छात्रों ने 'मुगल-ए-आज़म' फिल्म के गाने को किया रिक्रिएट, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

पाकिस्तान के लाहौर की एक सरकारी कॉलेज के छात्रों ने हिंदी फिल्म के 'कल्ट' गाने को फिर से जिन्दा कर दिया. दरअसल इन छात्रों के एक समूह ने 1960 की कालजयी फिल्म 'मुगल-ए-आज़म' के प्रसिद्ध गीत 'प्यार किया तो डरना क्या' को मंच पर प्रस्तुत किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Pyaar Kiya Toh Darna Kya
Courtesy: x

पाकिस्तान के लाहौर की एक सरकारी कॉलेज के छात्रों ने हिंदी फिल्म के 'कल्ट' गाने को फिर से जिन्दा कर दिया. दरअसल इन छात्रों के एक समूह ने 1960 की कालजयी फिल्म 'मुगल-ए-आज़म' के प्रसिद्ध गीत 'प्यार किया तो डरना क्या' को मंच पर प्रस्तुत किया. इस नाटकीय प्रस्तुति की एक छोटी क्लिप इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है. 

इंस्टाग्राम पर 'अजवा अशफाक' द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहा गया. खासतौर पर वीडियो में दिखाए गए बारीक विवरणों और शानदार मंचन की जमकर तारीफ की हो रही है. 

लाहौर के छात्रों ने मंच पर फिर दोहराया 'मुगल-ए-आज़म' के प्रसिद्ध गीत 

वीडियो में छात्रों को उस ऐतिहासिक दृश्य को दोहराते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो में अनारकली जिसकी भूमिका मूल फिल्म में मधुबाला ने निभाई थी और राजकुमार सलीम के प्रति अपने प्यार का इज़हार नृत्य के माध्यम से करती है.सम्राट अकबर को चुनौती देती है. यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय के ड्रामेटिक्स क्लब के वार्षिक नाटक के दौरान किया गया. 

यूजर्स ने की जमकर तारीफ

जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, "यह फिल्म एक मास्टरपीस है, मुझे यह बहुत पसंद आया!'. वहीं, एक अन्य ने कहा, "जब भी मैं यह गाना देखता हूं, मेरे रोंगटे खड़े हो जाते हैं।" सीमा पार से भी इस वीडियो को खूब प्यार मिल रहा है, जिससे यह साफ हो जाता है कि भारतीय और पाकिस्तानी दर्शकों के बीच बॉलीवुड की सांस्कृतिक विरासत साझा हैं. 

'मुगल-ए-आज़म' की अमर प्रेम कहानी

राजकुमार सलीम और अनारकली की प्रेम गाथा पर आधारित भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित फिल्म में से एक मानी जाती है. के. आसिफ द्वारा निर्देशित यह फिल्म वर्जित प्रेम को अमर करने वाली कहानी थी.