Viral Video : कई बार खेल-खेल के दौरान लोग आपस में ही भिड़ जाते हैं. आपने कहीं न कहीं देखा ही होगा. कई बार तो लोगों के बीच इस कदर लड़ाई झगड़े हो जाते हैं जिसमें किसी का कभी सर फुटता है तो किसी का हाथ टुटता है. कुछ इसी तरह का एक वाक्या इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मैदान पर खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे हैं. गेंदबाज पीच पर खड़े बल्लेबाज को गेंदबाजी कराता है. इस दौरान बल्ले से गेंद लगती है और दूसरे छोर पर खड़ा बल्लेबाज दौड़ जाता है, हालांकि वो रन आउट हो जाता है. इसी बात को लेकर बैटिंग कर रहे दोनों बल्लेबाज आपस में ही भिड़ जाते हैं. दोनों को लड़ता देख तुरंत अन्य खिलाड़ी बचाने पहुंचते हैं इसी में एक खिलाड़ी को बैट से जोरदार चोट सर पे लगती है और वो अपना माथा पकड़ के बैठ जाता है.
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के आईडी से शेयर किया गया है. जिसमें उसने बताया है कि पाकिस्तान में क्रिकेट खेलते समय रन होने पर आपस में ही भिड़े खिलाड़ी. जिसके बाद बहुत से यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये बढ़िया क्रिकेट है. पाकिस्तान में कुछ भी हो सकता है. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि ये पाकिस्तान के खिलाड़ी है. ये खेलना कम और रोक कर लड़ना ज्यादा जानते हैं.
Kalesh b/w Two players of the same team during cricket match over Run-out in Pakistan pic.twitter.com/tKqdlOnq2R
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 11, 2023