'ऐश्वर्या राय का डांस फेल...' निंबूड़ा-निंबूड़ा गाने पर पाकिस्तानी शख्स ने लगाए जोरदार ठुमके, शानदार लचक देख इंटरनेट हुआ दीवाना

पाकिस्तानी डांस आर्टिस्ट अहसान रजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऐश्वर्या राय के हिट गाने 'निंबूड़ा निंबूड़ा' पर डांस कर रहे हैं. उनकी बेहतरीन डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस ने फैंस को हैरान कर दिया. mउनकी परफॉर्मेंस को देखकर लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या से कर रहे हैं.

Instagram

Pakistan Mans Dance On Nimbooda Song: पाकिस्तान के डांस आर्टिस्ट अहसान रजा का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के पॉपुलर गाने 'निंबूड़ा निंबूड़ा' पर डांस कर रहे हैं. यह गाना फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' (1999) का हिट ट्रैक है, जिसे आज भी लोग बड़े चाव से सुनते हैं. अहसान रजा की इस परफॉर्मेंस ने उनके फैंस को हैरान कर दिया है.

वीडियो में अहसान रजा ने शानदार डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस के साथ इस गाने पर जबरदस्त ठुमके लगाएं हैं. उनकी परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि लोग उनकी तुलना ऐश्वर्या राय से करने लगे हैं. अहसान ने मरून पठानी कुर्ता और पायजामा पहनकर इस गाने पर डांस किया और उनके हर स्टेप एकदम परफेक्ट थे. उनका ग्रेस और लचक ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और वे इंटरनेट पर वायरल हो गए.

ऐश्वर्या राय बच्चन का 'निंबूड़ा' गाने

साल 1999 में रिलीज हुए इस गाने को लोग आज भी एक क्लासिक मानते हैं और इसके संगीत और डांस को बहुत पसंद करते हैं. अहसान रजा ने इस गाने पर परफॉर्म करते हुए उसे एक नया ट्विस्ट दिया है, जिससे यह ट्रैक एक बार फिर ट्रेंड में आ गया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी डांसिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं और इसे अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मान रहे हैं.

वीडियो हुआ वायरल

वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर हजारों लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह अब तक की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस है.' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'मैंने इससे बेहतर कोई डांस वीडियो नहीं देखा.' कई यूजर्स यह भी पूछ रहे हैं कि कितनों ने इस वीडियो को बार-बार देखा है. एक लड़की ने तो यहां तक कह दिया कि इस डांस में जो लचक है, वह तो ऐश्वर्या राय में भी नहीं थी. 

अहसान रजा ने किया कमेंट

अहसान रजा ने इस वीडियो को एक शादी में परफॉर्म करते हुए पोस्ट किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं शादी में जाऊं और इस आइकॉनिक गाने पर परफॉर्म न करूं! ऐसा कैसे हो सकता है?' इस डांस वीडियो ने एक बार फिर 'निंबूड़ा निंबूड़ा' गाने को सुर्खियों में ला दिया है और अब यह वीडियो इंटरनेट पर हिट हो चुका है.