शादी से एक दिन पहले बॉलीवुड स्टाइल में होने वाली पत्नी के घर पहुंचा पाकिस्तानी शख्स, फिर किया धमाका, वायरल हुआ वीडियो
Viral Video: पाकिस्तान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक दुल्हा अपनी दुल्हन को बॉलीवुड स्टाइल में सरप्राइज देता नजर आ रहा है. वहीं दुल्हन भी काफी उत्साहित नजर आ रही है.
Viral Video: बॉलीवुड का जलवा ना केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में एक वयक्ति ने अपनी होने वाली दुल्हन को बॉलीवुड स्टाइल में सरप्राइज दिया. शादी से एक दिन पहले दुल्हे ने अपनी दुल्हन को खास तोहफा दिया.
पाकिस्तानी कपल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडिया में कैद हुआ सीन किसी रोमांटिक फिल्म के सीन जैसा लग रहा है. जिसे लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो शादी में फोटो और वीडियो बनाने वाले आर्टिस्ट मोहम्मद गफ्फार फारूक द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक दस लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. जिसमें दुल्हन अतीका अली ख्वाजा किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह अपनी बालकनी में खड़े होकर मुस्कुरा रही है. वहीं उसका होने वाला पति ख्वाजा अली आमिर अपने दोस्तों के साथ बॉलीवुड गाना साजन जी घर आए और कुछ कुछ होता पर डांस करते नजर आ रहा है. दुल्हे राजा सड़क के बीचों-बीच डांस कर रहा है. वहीं दुल्हन ऊपर बालकनी से खड़े होकर दुल्हे का उत्साह बढ़ा रही है. वहीं इस प्यारे जोड़े के दोस्त और परिवार उनके इस खास पल को ताली बजाकर और डांस कर के और भी ज्यादा खास बनाने में लगे हैं.
दुनिया भर में बॉलीवुड फेमस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर कई यूजरों ने कमेंट किया है. कई यूजरों ने इस वीडियो पर हार्ट और फूल का इमोजी दिया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड की भाइव ही अलग है. वहीं कई लोगों ने उनके मैरिड लाइफ को लेकर शुभकामनाएं दी है. साजन जी घर आए नाइनटीज का सुपर हीट क्लासिक गाना है. जिसे जतिन-ललित ने कंपोज किया है. भारतीय गाने और फिल्में को फैन दुनिया भर में हैं. शादी और एंजॉयमेंट के समय में इन गानों को एक बार जरूर बजाया जाता है.