Watch: 'चीन से क्यों आती है इतनी बुरी गंध', पाकिस्तानी डॉक्टर का Video मचा रहा धमाल, चीनियों ने कमेंट कर किया काम तमाम

Pakistani Doctor Viral Video on China: फानी नाम से मशहूर एक पाकिस्तानी डॉक्टर को चीन की आलोचना करने वाला वीडियो पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा.

@tmgfani

Pakistani Doctor Viral Video on China:  चीन, जो अपनी संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और आर्थ‍िक प्रगति के लिए जाना जाता है, अब सोशल मीडिया पर एक नए विवाद का केंद्र बन गया है. एक पाकिस्तानी डॉक्टर और कंटेंट क्रिएटर ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने चीन में अपनी यात्रा के दौरान बदबू का अनुभव होने की बात कही. इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर एक तूफान सा उठ खड़ा हुआ है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करने वाले फानी, जो एक पाकिस्तानी डॉक्टर हैं, ने दावा किया कि चीन आने पर उन्हें बुरी गंध का सामना करना पड़ा. उन्होंने यह भी कहा कि यह गंध केवल एयरपोर्ट या एक स्थान पर नहीं थी, बल्कि चीन के विभिन्न हिस्सों में यह समस्या बढ़ी. उनके अनुसार, यह गंध इतनी अप्रिय थी कि उन्हें उल्टी जैसा महसूस होने लगा. फानी ने इस अनुभव को बहुत ही खराब बताया. 

वायरल हो रह है Video

फानी ने ट्विटर पर भी सवाल उठाया, "चीन से इतनी बुरी गंध क्यों आती है?" और इसके बाद एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने अपनी पहली यात्रा का अनुभव साझा किया. उन्होंने दावा किया कि वह पहली बार दुबई से चीन आए थे और उन्हें तुरंत गंध महसूस हुई, जो यात्रा के दौरान और अधिक बढ़ती गई.

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

फानी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर एक विवाद खड़ा कर दिया. कई लोगों ने इसे चीन का अपमान मानते हुए इसकी आलोचना की. कुछ यूजर्स ने चीन की सफाई और स्वास्थ्य मानकों की तारीफ की और कहा कि उन्हें कभी ऐसी गंध का अनुभव नहीं हुआ. एक यूजर ने लिखा, "चीन बेहद साफ और स्वच्छ है, यहां के लोग भी बेहद सफाई पसंद होते हैं. मुझे तो कभी भी ऐसी गंध का सामना नहीं हुआ." वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "मैं कई सालों से चीन में रह रहा हूं, लेकिन मैंने कभी भी ऐसी गंध महसूस नहीं की. यह तो केवल एक झूठी बात लगती है."

कुछ लोगों ने तो फानी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें किसी भी देश के बारे में इस तरह की नकारात्मक बातें नहीं करनी चाहिए. एक कमेंट में कहा गया, "भाई, किसी भी देश का बुरा मत बोलो. हमें इन बातों से बचना चाहिए. पश्चिमी देशों को ही ऐसी बातें करने दो, वे इस काम में माहिर हैं."